10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट results.nios.ac.in पर आज होंगे जारी, जानिए कैसे करें चेक

Education

(www.arya-tv.com) राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) द्वारा माध्यमिक (कक्षा 10) और उच्चतर माध्यमिक (कक्षा 12) की जनवरी-फरवरी, 2021 में आयोजित पब्लिक एग्जाम के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। इस संबंध में NIOS के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट करके जानकारी साझा की गई है।

ट्वीट में बताया गया है कि सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी पब्लिक एग्जाम के नतीजे आज, यानी 15 मार्च को शाम 5 बजे जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं में हिस्सा लिया था, वे results.nios.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

इन स्टेप से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए, कैंडिडेट्स सबसे पहले results.nios.ac.in पर लॉगइन करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध पब्लिक एग्जामिनेशन रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा।

यहां उम्मीदवार अपना एनरोलमेंट नंबर और कैप्चा दर्ज कर सबमिट करें। अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। उम्मीदवार इसमें दिए गए डिटेल्स को चेक करें। आगे उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर लें और हार्ड कॉपी निकाल कर रखें।

बता दें कि संस्थान द्वारा उच्चतर माध्यमिक कक्षाओं की परीक्षाएं 22 जनवरी से 15 फरवरी, 2021 तक आयोजित की गई थीं। 22 जनवरी को पहला पेपर संस्कृत विषय का था। वहीं, सबसे अंत में व्यवसाय अध्ययन पेपर की परीक्षा ली गई थी। इसी प्रकार, माध्यमिक कक्षा की परीक्षाएं भी 22 जनवरी को हिंदुस्तानी संगीत के पेपर के साथ प्रारंभ की गई थी।

15 फरवरी को रोजगार कौशल और कर्नाटक संगीत पेपर के साथ परीक्षा समाप्त की गई। गौरतलब है कि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान ने माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक कक्षा की जनवरी-फरवरी, 2021 में आयोजित किए जाने वाले पब्लिक एग्जाम का हॉल टिकट (एडमिट कार्ड) 15 जनवरी को जारी किया था। एडमिट कार्ड ऑफिशियल पोर्टल, sdmis.nios.ac.in पर उपलब्ध कराया गया था। NIOS ने थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों ही परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी किया था।