हीरो मोटोकॉर्प लॉन्च किया Hero Xpulse 200T BS6, लेने से पहले जान क्या है इसकी खासियत

Technology

नई दिल्ली।(www.arya-tv.com) देश की दिग्गज दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी किफायती एडवेंचर बाइक Xpulse 200T को अपडेटेड नए बीएस 6 कंप्लाइंट इंजन के साथ लांच कर दिया है।

इसकी सीधी टक्कर रॉयल एनफील्ड की तरफ से आने वाली बाइक हिमालयन से होगी। कंपनी ने हिमालयन को भी हाल ही में अपडेट किया था। भारत की बात की जाए तो कम बजट में एडवेंचर बाइक लेने के शौकीन लोगों के लिए Himalyan, Xpulse 200 और Xpulse 200T जैसी बाइक्स उपलब्ध हैं।

आज आपको बताते हैं हीरो की तरफ से लांच की गई Xpulse 200T के टॉप 3 फीचर्स के बारे में जो आपको इसे खरीदने का निर्णय लेने में मदद करेंगे। कीमत। एडवेंचर बाइक खरीदने के शौकीन लोगों को भारत में अब इस नई अपडेटेड BS6 Hero Xpulse 200T बाइक को खरीदने के लिए 1,12,800 रुपये एक्श-शोरूम चुकाने होंगे।

कंपनी ने इसे 1,12,800 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हीरो ने अपनी इस बाइक के दाम में तकरीबन 17,300 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। इससे पहले Xpulse 200T बीएस4 मॉडल की कीमत 95,500 रुपये एक्श-शोरूम थी। बता दें ये दोनों ही कीमतें दिल्ली के एक्श-शोरूम के हिसाब से तय की गई हैं।

डिज़ाइन और कलर्स  यह बाइक कंपनी की XPulse सीरीज़ का हिस्सा है। कंपनी ने इस बाइक को तीन कलर्स, मैट शील्ड गोल्ड, पैंथर ब्लैक और स्पोर्ट्स रेड कलर स्कीम में पेश किया है। हालांकि हीरो ने बाइक के डिज़ाइन और लुक में खास तब्दीली नहीं की है और यह ज्यादातर बीएस 4 मॉडल के समान ही है।

XPulse 200T BS6 एक एलईडी हेडलाइट और टर्न बाय टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ से जुड़े इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स से लैस है। इसके फ्रंट में पारंपरिक टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में 7-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक दिए गए हैं।

इस एडवेंचर मोटरसाइकि के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें नया अपडेटेड बीएस 6 इंजन मिलता है जो पहले के समान ही 199.6 सीसी, ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ आता है, जो 17.8hp और 16.1NNm के टॉर्क आउटपुट देता है। वहीं इसका पहले वाला बीएस4 इंजन 18.1bhp की पावर और 16.15Nm का टार्क जनरेट करता था।

इसके अलावा बाइक के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं। Xpulse 200T मोटरसाइकिल में 276 मिमी अपफ्रंट और 220 मिमी का रियर डिस्क ब्रेक है। इसमें स्टैंडर्ड के तौर पर सिंगल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी मिलता है। मोटरसाइकिल की ग्राउंड क्लीयरेंस 177 मिमी और ईंधन टैंक की क्षमता 13 लीटर है। वहीं बाइक का वजन कुल 154 किलोग्राम है।