Realme TV और Watch भारत में 25 मई को होंगे लॉन्च

Technology

(www.arya-tv.com)  Realme ने घोषणा कर दी है कि 25 मई को वह एक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है, जिसमें वह अपने दो प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। इसमें बहुप्रतिक्षित  Realme TV और Realme Watch को लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों प्रोडक्ट के संकेत एक मीहने पहले कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने दे दिए थे, लॉन्चिंग तारीख के बारे में नहीं बताया था। रियलमी टीवी और रियलमी वॉच कंपनी के UNI Smart AIoT ecosystem के तहत लॉन्च किे जाएंगे।

कंपनी की तरफ से साझा किए गए मीडिया इनवाइट में जानकारी दी है कि यह कार्यक्रम ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग के द्वारा प्रकाशित किया जाएगा। इतना ही नहीं माधव सेठ ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर नया टीजर जारी किया है। ब्लूटूथ एसआईजी वेबसाइट सर्टिफिकेशन के मुताबिक, टीवी का साइज 32 इंच और 43 इंच टीवी मॉडल में लॉन्च होगा।

लेकिन बीआईएस वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक, रियलमी टीवी 55 इंच मॉडल के साथ लॉन्च हो सकती है। यह टीवी एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर चलेगी। रियलमी का यह टीवी  एचडीआर 10 प्लस और डोल्बी विजन को सपोर्ट करेगा। रियलमी वॉच आयाताकार में लॉन्च की जा सकती है, जो देखने में लगभग एप्पल वॉच की तरह ही दिख सकती है। इसकी स्ट्रैप भी वैसी ही हो सकती है। इसमें हिंदी का भी सपोर्ट है।