वाराणसी(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बुधवार को संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत होनी है। जहां किसान नेता राकेश टिकैत भी शामिल होंगे। इसी को देखते हुए राकेश टिकैत आज सुबह वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंच गए। जहां समर्थकों ने उनका स्वागत किया।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता और भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बुधवार को सुबह वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि बलिया वीरों की धरती है, जहां से आजादी मिली। उत्तर प्रदेश की जनता आज सड़क पर निकल गई है।
उन्होंने कहा कि पूरे देश में आंदोलन तेज हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बाद हमारी 13 मार्च को कोलकाता में सभा होनी है। मोदी-योगी दोनों पर चुनावी तंज कसते हुए कहा कि वे चुनाव लड़ें, इसका निर्णय जनता करेगी। हमारी लड़ाई किसानों के लिए चलती रहेगी।
राकेश टिकैत दिल्ली वाराणसी आने वाले स्पाइसजेट के विमान एसजी 2003 से सुबह साढ़े 7 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां से 10 मिनट बाद बलिया में हो रही किसान सभा को संबोधित करने के लिए समर्थकों के साथ एयरपोर्ट से रवाना हो गए।