Rajouri Encounter: आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन के बीच आज रक्षा मंत्री राजनाथ जाएंगे राजौरी, कल 5 जवान हुए थे शहीद

# ## International

(www.arya-tv.com) रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार (6 मई) को 11 बजे जम्मू कश्मीर के राजौरी पहुंचेंगे. रक्षा मंत्री वरिष्ठ सेना कमांडरों और रक्षा अधिकारियों से राजौरी इलाके में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन की पूरी जानकारी लेंगे. साथ ही वह शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी देंगे. एक दिन पहले इसी जगह पर आतंकवादियों के घात लगाकर किए गए विस्फोट में 5 जवान शहीद हुए थे. शनिवार को भी मुठभेड़ जारी है.

सेना की उत्तरी कमान के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार सुबह आतंकवादियों का सामना होने पर एक बार फिर से गोलीबारी शुरू हो गई. आइए जानते हैं कि अब तक इस मुठभेड़ में क्या हुआ है.

शुक्रवार के हमले बाद अब तक क्या हुआ

  • शनिवार सुबह को भी आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ग्राउंड जीरो पर मौजूद हैं. ग्राउंड कमांडरों ने उन्हें ऑपरेशन की जानकारी दी है
  • पुंछ में सेना के ट्रक पर हमले में के जिम्मेदार आतंकियों को बाहर निकालने के लिए सेना ने अभियान शुरू किया था. पुंछ में आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए थे. सेना को इनपुट मिला था कि पुंछ हमले के जिम्मेदार आतंकी कंडी के जंगलों में छिपे हुए हैं. इसके बाद सेना ने शुक्रवार (6 मई) की सुबह विशेष अभियान शुरू किया था.
  • सुरक्षाबलों को एक गुफा में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली. इलाके की घेराबंदी करने के लिए सीआरपीएफ और सेना के अतिरिक्त जवानों को बुलाया गया ताकि आतंकी मौके से भाग न सकें.
  • ड्रोन और खोजी कुत्तों को भी बुलाया गया. इसके बाद सैनिकों ने मोर्टार और ग्रेनेड के साथ गुफा के ठिकाने पर हमला किया. सुरक्षाबल आगे बढ़ रहे थे, तभी आतंकियों ने पहले से लगाकर रखे गए विस्फोटक को उड़ा दिया.
  • हमले में दो जवानों की मौके पर ही शहीद हो गए, तीन घायल जवानों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना में एक मेजर घायल हुआ है.
  • पीटीआई ने बताया कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के सहयोगी पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (पीएएफएफ) ने शुक्रवार को हुए हमले की जिम्मेदारी ली है.
  • शनिवार सुबह उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है.
  • बारामुला के इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर पुलिस और सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की. जब सुरक्षाबलों ने आतंकियों से सरेंडर करने को कहा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी.
  • बारामुला एसएसपी अमोद अशोक नागपुरे ने कहा कि मारा गया आतंकवादी दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले का मूल निवासी था और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था.
  • मारे गए आतंकी के पास से एक एके 56 राइफल, 4 एके 56 की मैगजीन, 56 राउंड गोलियां, बरामद हुई हैं. साथ ही एक 9 एमएम पिस्टल, 2 ग्रेनेड, एक गोला बारूद की थैली भी मिली है.