Rajasthan: जानिए कब तक जारी हो सकते हैं राजस्थान बोर्ड के नतीजे

Education

(www.arya-tv.com) राजस्थान बोर्ड दसवीं के छात्रों को बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है। एग्जाम खत्म होने के बाद से ही कैंडिडेट्स जानना चाहते हैं कि नतीजे कब तक जारी होंगे। इस बारे में ताजा अपडेट ये है कि राजस्थान बोर्ड दसवीं का परिणाम मई महीने के आखिरी हफ्ते तक जारी हो सकता है।

हालांकि बोर्ड ने इस बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है पर मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि आरबीएसई दसवीं के नतीजे मई महीने के आखिर या जून महीने के पहले हफ्ते में रिलीज हो सकते हैं। कुछ दिनों में रिजल्ट रिलीज की तारीख भी साफ हो जाएगी।

राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, जल्द ही नतीजे जारी करेगा। वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल राजस्थान बोर्ड 10वीं की परीक्षा दी है, वे रिलीज होने के बाद रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए छात्रों को इन वेबसाइट्स पर जाना होगा – rajresults.nic.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in ।

रिलीज होने के बाद ऐसे करें चेक

  • रिलीज होने के बाद रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक
  • वेबसाइट पर जाएं यानी rajresults.nic.in पर।
  • यहां क्लास 10वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा। इस पेज पर आपको अपने डिटेल
  • डालने होंगे।
  • डिटेल डालें और सबमिट का बटन दबा दें।
  • इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे।
  • यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें।

ऑफलाइन ऐसे देखें रिजल्ट
अगर वेबसाइट न चले तो फोन के मैसेज से भी नतीजे देखे जा सकते हैं। एसएमएस से रिजल्ट देखने के लिए कैंडिडेट्स को अपने फोन के मैसेज सेक्शन में जाकर एक खास नंबर पर रोल नंबर टाइप करके भेजना होगा। मोबाइल के मैसेज सेक्शन में लिखें – RJ10 और इसके आगे अपना रोल नंबर लिखें और भेज दें 5676750 या 56263 पर। कुछ देर बाद आपका परिणाम एसएमएस के फॉर्म में आपको मिल जाएगा। यहां से इसे चेक कर लें। ये ऑफलाइन रिजल्ट देखने का तरीका है।