यूपी के कई क्षेत्रों में थोड़ी देर में हो सकती है बारिश,जानें आज का मौसम

UP

(www.arya-tv.com) देश के कई राज्यों में फिर से झमाझम बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में आज से बारिश का नया दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्‍थान के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। दिल्ली में अगले 4 दिन हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान है। आईएमडी ने दिल्ली के लिए बुधवार को ‘ऑरेंज’ अलर्ट जबकि अगले 3 दिन के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ घंटों में दिल्ली और एनसीआर से अधिकतर इलाकों में बारिश होने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कासगंज, मोदीनगर, किठौर, अमरोहा, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, सियाना, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, जहांगीराबाद, अनूपशहर, मेरठ, बिजनौर, संभल, अलवर और आस-पास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

स्काईमेट वेदर के मुताबिक अगले 24 घंटे के दौरान पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, विदर्भ, मराठवाड़ा, कोंकण, गोवा, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। वहीं हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान के शेष हिस्सों, सौराष्ट्र और कच्छ, मध्य प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु और मध्य महाराष्ट्र में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।