कानपुर में आज भारी बारिश का अलर्ट: गंगा बैराज के सभी गेट खुले

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) यूपी में आज से बारिश को लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। आने वाले दिनों में भारी बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है। अभी तक हल्की और मध्यम बारिश हो रही है। इसके साथ ही बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ सकती हैं। इसको लेकर भी एडवाइजरी जारी की जा चुकी है। यूपी में बिजली गिरने से अब तक 16 लोग दम तोड़ चुके हैं।

पूरे यूपी में होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के हेड जेपी गुप्ता की रिपोर्ट के मुताबिक, आज गुरुवार को पूरे यूपी में बारिश को लेकर अलर्ट है। मानसून में पहली बार है कि आज पूरे यूपी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। अब मानसून का दायरा बढ़कर 3 दिन और आगे खिसक गया है। अगस्त की शुरुआत भी भीषण बारिश के साथ होगी।

बिजली गिरने को लेकर रहें सतर्क
मौसम विज्ञानी डॉ. पांडेय ने बताया कि बिजली गिरने की एडवाइजरी जारी की गई है। बारिश में पेड़ के नीचे खड़ा होना सबसे ज्यादा खतरनाक होता है। वे बिजली को अपनी ओर खींचते हैं।जानवरों को भी पेड़ के नीचे न खड़ा करें। बिजली या मोबाइल के टावर के पास नहीं खड़े हों।

यहां भारी से भारी बारिश के आसार
लखीमपुर खीरी, बलिया, मिर्जापुर, कानपुर देहात, औरैया, कानपुर नगर, सोनभद्र, प्रयागराज, रामपुर में भारी बारिश के आसार हैं।

बुधवार को इन जिलों में हुई बारिश

जिला बारिश (मिमी में)
कानपुर 52
बलिया 103.2
आगरा 26.3
बरेली 3
इटावा 3
हरदोई 12
वाराणसी 2
लखनऊ 4