आउटलेट्स में बिकेगी नैनी सेंट्रल जेल की राखी: मुस्लिम महिला कैदियों ने तैयार की राखियां

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) प्रयागराज की नैनी जेल की महिला कैदियों ने राखियां तैयार की हैं। इनको ओपन मार्केट में बेचने का फैसला किया गया है। रेट भी बाजार से कम होंगे, साथ ही मॉडर्न पैटर्न पर तैयार इन राखियों के लिए नैनी जेल प्रशासन मार्केटिंग भी करेगा। 11 अगस्त को रक्षाबंधन है।

मुस्लिम बहनों ने तैयार की हैं राखियां
जेल प्रशासन ने 5 हजार राखियों का टारगेट तय किया है। अगर डिमांड बढ़ती है, तो और राखियां बनाई जा सकती है। जेल में सजा काट रही अखरुनिशा, फातिमा जैसी मुस्लिम महिलाओं दो महीने पहले से राखियां तैयार कर रही थी।

अखरुननिशा बोली-ये राखियां हिन्दू भाइयों की कलाई पर बधेंगी
नैनी सेंट्रल जेल में 100 महिला बंदी शिफ्ट में राखी बनाने का काम कर रहीं है। अखरुननिशा ने कहा,”बहुत खुशी हो रही है कि हम लोगों की हाथ की बनाई राखी हिन्दू भाइयों के कलाई में बहने बांध सकेंगी। बहुत अच्छा फील हो रहा है। मेहनत की गई है, हमें पब्लिक रेस्पांस भी देखना है।

आकर्षित राखी बनाने में माहिर हैं महिला कैदी
कौशल विकास केंद्र भारत सरकार और उसकी इकाई जन शिक्षण संस्थान की पहल पर नैनी जेल की महिला बंदियों और कैदियों को पिछले दिनों राखी बनाने की ट्रेनिंग दी गई थी। अब ट्रेनिंग के बाद महिला बंदी रुद्राक्ष, ब्रेसलेट, अमेरिकन डायमंड, स्वास्तिक या ऊॅ जैसी राखियां बनाने में माहिर हो गईं हैं।वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडे ने बताया,”जन शिक्षण संस्थान ने एक दिन का प्रशिक्षण महिला बंदियों को दिया गया था। अब समिति की ओर से मैटेरियल उपलब्ध करा रहे हैं। नैनी जेल के बाहर बने आउटलेट्स में पब्लिक को बेचने की तैयारी है। हमारी लोगों से अपील है कि इन महिला बंदियों की बनाई राखी खरीदें ताकि इनका मनोबल बढ़े सके। राखियों की बिक्री का लाभ महिला बंदियों को मिलेगा।