रामलला के परिक्रमा मार्ग का निर्माण शुरू:प्लिंथ का काम 15 अगस्त तक हो जाएगा पूरा

# ## UP

(www.arya-tv.com) अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के प्लिंथ का 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया हैlयह कार्य 15 अगस्त तक पूरा हो जाएगाl इसी के साथ मंदिर के गर्भगृह मे महापीठ बनने के बाद अब परिक्रमा पथ का निर्माण आरंभ कर दिया गया हैl

एलएंडटी और टीसीएस के लोग कड़ी मेहनत कर रहे

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डाक्टर अनिल मिश्र के अनुसार राम मंदिर के निर्माण का काम बिना किसी बाधा के दिन-रात चल रहा हैl शाम होते ही दूधिया रोशनी में निर्माण स्थल का नजारा आलौकिक हो जाता हैl एल एंड टी और टीसीएस के लोग कड़ी मेहनत करके भव्य राम मंदिर का भव्य निर्माण करने की दिशा में समर्पित हैंl

गर्भगृह निर्माण में डिजायन किए हुए 215 पत्थर लगाए जा चुके

मिश्र ने बताया कि राम मंदिर की सुरक्षा के लिए रिटेनिंग वाल का निर्माण पश्चिम ओर बहुत जल्द पूरा हो जाएगाlउन्होंने बताया कि गर्भगृह निर्माण में डिजायन किए हुए 215 पत्थर लगाए जा चुके हैंl प्लिंथ निर्माण के 17 हजार पत्थरों में 12 हजार 300 सौ जा चुके हैंl इसमें अब केवल 4700 पत्थर लगाए जाने शेष हैंl

रोज 15 से 20घंटे काम करके इस संकल्प को पूरा कर रहे

डाक्टर अनिल मिश्र ने बताया कि अयोध्या के राम मंदिर का पहला तल हर हाल में दिसंबर 2023 में बनकर तैयार हो जाएगाlइसके लिए ट्रस्ट व निर्माण ऐजेंसी के लोग हर पल सक्रिय हैंl हम लोग रोज 15 से 20घंटे काम करके इस संकल्प को पूरा करने में जुटे हुए हैंl