रेल प्रशासन ​की नीति ऐसी, दम तोड़ रहे प्रवासी

UP Varanasi Zone

वाराणसी।(www.arya-tv.com) कुछ ऐेसे भी प्रवासी है जो अपने घर के लिए तो निकल रहे है पर भूख प्यास के कारण या प्रशासन के नीतियों के कारण अपने जीवन से हाथ छोड़ रहे है घर लौटने वाले प्रवासी मजदूरों की परेशानी कम होने का नाम नही ले रही हैं। ट्रेनें गलत रुट पर चलने के कारण कई घंटे विलंब से अपने गंतव्य तक पहुंच रही हैं। इस बीच भूख औऱ प्यास के कारण श्रमिकों की स्थिति बिगड़ जा रही है।

बुधवार को एलटीटी मुंबई से मंडुआडीह पहुंचने वाली ट्रेन में दो प्रवासी श्रमिकों ने दम तोड़ दिया तो मंगलवार की रात बलिया पहुंची श्रमिक स्‍पेशल ट्रेन में दो की मौत हो गई। मंडुआडीह स्टेशन पर बुधवार को मुंबई से चलकर पहुंची श्रमिक स्पेशल ट्रेन में 2 लोगों के अलग-अलग बोगियों मृत मिलने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 01770 बुधवार की सुबह लगभग 8 बजे मंडुवाडीह स्टेशन पहुंची। इसी दौरान एक मृत व्यक्ति के परिजन रोने लगे। यह देख मौके पर आरपीएफ पहुंची।

मृत व्यक्ति के शरीर को छूने को कोई भी व्यक्ति तैयार नही था। उसकी शिनाख्त दशरथ प्रजापति 30 वर्ष दिव्यांग के रूप में हुई है। भाई लालमनी ने बताया कि हमे जौनपुर के लालपुरा बदलापुर जाना था। प्रयागराज से ट्रेन चली तो भाई दशरथ की तबियत खराब होने लगी। मंडुआडीह स्टेशन पर पहुंचने पर उन्हें जगाया तो वह जगे ही नहीं। इसी ट्रेन में पीछे की बोगी में एक और व्यक्ति का शव मिला जिसके मुंह से झाग निकल रहा था और नाक से खून निकला था। मृत व्यक्ति के शरीर पर क्रीम कलर का हाफ पैंट, चेकदार शर्ट व बगल में मोबाइल रखी हुई थी। मौके पर जीआरपी व आरपीएफ की टीम अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं मंगलवार की देर रात बलिया रेलवे स्टेशन से गुजर रही दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपने घर जा रहे श्रमिकों की बीच रास्ते में ही मौत हो गई। इससे हड़कंप मच गया।

सूचना पर जीआरपी, आरपीएफ व पुलिस ने जवानों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। देर रात सूरत से बिहार के हाजीपुर जा रहे श्रमिक भूषण सिंह (48 वर्ष) पुत्र राम अयोध्या सिंह वंशीछपरा थाना एकमा छारण की मौत हो गई। साथियों के हंगामा करने पर आरपीएफ व जीआरपी ने बलिया रेलवे स्‍टेशन पर शव को ट्रेन से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। उधर मुंबई से बिहार के मुज्‍जफरपुर जा रही श्रमिक स्पेशल में मजदूर सोमरण राय (21 वर्ष) पुत्र रामनरायण राय निवासी चिकना दूधी जनकपुर नेपाल की तबियत बिगड़ गई। इसकी सूचना मिलने पर चिकित्सकों व आरपीएफ ने ट्रेन बलिया स्टेशन पर रोक कर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के दौरान मौत हो गई।