समस्त मेडिकल स्टोरों पर अधिक मूल्य वसूली के सम्बंध में छापेमारी भी की :डीएम

# ## Lucknow UP

(www.arya-tv.com)जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देशानुसार जनपद में मास्क और सेनेटाइज़र्स और दवाओं कि उपलब्धता और कालाबाज़ारी रोकने के उद्देश्य से निरन्तर छापेमारी की जा रही है।
दवाओ, सर्जिकल मास्क व सेनेटाइज़रों की कमी को पूरा करने के उद्देश्य से थोक व्यापरिगणो से समन्वय स्थापित कर के फुटकर विक्रेताओं को उपलब्ध कराया गया, ताकि जन सामान्य को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। जिसके क्रम में लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्रों में फुटकर दुकानों पर मास्क, सेनेटाइजर एवं दवाओं की आपूर्ति अपने निजी वाहनों के द्वारा कराई जा रही है। लखनऊ केमिस्ट एससोसिएशन के सरहानीय कार्य से कही कही पर जो दवाओं आदि की कमी आ रही थी उसको समाप्त कर लिया गया है। कहीं से भी दवाओं, मास्क एवं सेनेटाइजर की कमी की शिकायत नहीं प्राप्त हुई। उक्त कार्यवाहियों के अतिरिक्त जनपद की समस्त मेडिकल स्टोरों पर अधिक मूल्य वसूली के सम्बंध में छापेमारी भी की गई।

  •  जिलाधिकारी के निर्देशानुसार औषधि निरीक्षक  बृजेश कुमार व माधुरी सिंह की टीमो के द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित बायोमेक हेल्थ केयर प्रा0लि0, ट्रियका फार्मास्युटिकल, महावीर मेडिकेयर, पिंडी फार्मा, IPCA, गोपाल इंटरप्राइजेज, ऐंग्लोमेड प्रा0लि0, एल्केम लिमिटेड, सिप्ला लिमिटेड, एल्बर्ट डेबिड लि0, ल्यूपिन लि0, विनायक रेमिडिस आदि का निरीक्षण किया गया। जहां से शहर के अंदर व गैर जनपद में सप्लाई की जाती है। कही से भी दवाओं, सेनेटाइज़रो, मास्क की कमियों के सम्बंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई।
  • थोक दवा मंडी अमीनाबाद का सुबह 11:30 बजे भ्रमण किया गया, वहां पर सभी फार्म बंद पाई गई। अमीनाबाद से होने वाला दवा व्यापार वर्तमान में ट्रांसपोर्ट नगर से किंग जा रहा है।
  • लोकल एवं शहर के अंदर फुटकर एवं थोक दवाओं, सेनेटाइज़रो एवं मास्क की निर्बाध सप्लाई दवा विक्रेताओं द्वारा अपने निजी वाहनों से की जा रही है।

जिला औषधि निरीक्षक ब्रजेश कुमार ने बताया कि समस्त अमीनाबाद थोक औषधि विक्रेताओं को सूचित किया जाता है कि वह ट्रांसपोर्ट नगर से औषधियों की सप्लाई कराना सुनिश्चित कराएंगे। औषधि की मांग के अनुसार अपने फर्म से सुबह 6 बजे से 9 बजे तक वाहन के द्वारा जनपद के अंदर एवं जनपद के बाहर सप्लाई कराना सुनिश्चित कराएंगे एवं इसी प्रकार रात 10 बजे के बाद पैक काटन को सप्लाई करेंगे। अमीनाबाद दवा मंडी से औषधियों का क्रय विक्रय एवं भंडारण का कार्य नहीं किया जाएगा ।

उन्होंने बताया कि किसी भी दशा में इन आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगो को बख्शा नही जाएगा। साथ ही निर्देश दिया कि सम्बंधित अधिकारी व समस्त ड्रग्स इंस्पेक्टर अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहे और दुकानों की निरंतर चेकिंग करते रहे, ताकि मास्क और सेनेटाइज़र्स कि कालाबाज़ारी पर पूर्णतया रोक लगाई जा सके।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि लॉक डाउन की अवधि में किसी भी जनपदवासी को स्वास्थ्य सम्बंधित कोई असुविधा न हो इसके लिए डोर टू डोर डिलीवरी के द्वारा विभिन्न मेडिकल स्टोरों के माध्यम से आज कुल 1045 लोगी को दवाए उपलब्ध कराई गई। साथ ही सर्जिकल मास्क और सेनेटाइजर की ओवर प्राइज़िंग पर पूर्णतया रोक लगाने के उद्देश्य से प्रवर्तन टीमो के द्वारा जनपद की 35 मेडिकल स्टोरों आदि दुकानों पर छापेमारी की गई। छापेमारी में किसी भी प्रकार की अनियमितता नही पाई गई। समस्त दुकानों पर पर्याप्त मात्रा में सेनिटाइजर, मास्क उपलब्ध मिले तथा निर्धारित मूल्य पर विक्रय होते पाए गए। पूर्व में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार समस्त मेडिकल स्टोर पर मास्क और सेनिटाइजर की रेट लिस्ट चस्पा पाई गई।