मानहानि केस में राहुल के खिलाफ कोर्ट में सुनवाई, समर्थकों ने लगाए नारे

# ## National

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर आरएसएस द्वारा दायर किए गए मानहानि केस की गुरुवार को सुनवाई हो रही है। कोर्ट के बाहर राहुल गांधी के समर्थक भी पहुंचे हैं। नारेबाजी हो रही है। राहुल गांधी के खिलाफ एक आरएसएस कार्यकर्ता ने संघ की मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।

क्या है पूरा मामला
राहुल गांधी पर आरोप लगा था कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या को उन्होंने बीजेपी-आरएसएस की विचारधारा से जोड़ा था। सितंबर 2017 में गौरी लंकेश को बेंगलुरु में उन्हीं के घर में गोली मारी गई थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी।

राहुल गांधी की अगुआई में पार्टी नेता कृपाशंकर सिंह, बाबा सिद्दीकी, मिलिंद देवड़ा, संजय निरूपम अदालत के अंदर मौजूद हैं। इससे पहले जब राहुल गांधी कोर्ट में पेशी के लिए मुंबई पहुंचे तो एयरपोर्ट के बाहर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके समर्थन में नारे लगाए। कांग्रेस समर्थकों ने ‘राहुल तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारे लगाए।

शिकायतकर्ता ध्रुतिमन जोशी ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और सीपीएम नेता सीताराम येचुरी पर भी ऐसे मामले दायर किए थे जिन्हें खारिज कर दिया गया था।