राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आर्यकुल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

Lucknow
  • राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आर्यकुल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

लखनऊ। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर आर्यकुल ग्रुप ऑफ कालेज में क्विज और वीडियो मेकिंग की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। कार्यक्रम में बताते हुए आर्यकुल के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह ने कहा कि आज का दिन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में पूरे देश में हमारे महान वैज्ञानिक प्रो. सी.वी. रमन की स्मृति में आयोजित किया जाता है। उन्होंने कहा कि वो दिन था और आज का दिन प्रो.रमन ने देश को ‘रमन प्रभाव’की खोज करके यह दिखा दिया था कि भारत में प्रतिभा की कमी नहीं थी। इसके बाद आर्यकुल कालेज के छात्र—छात्राओं में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें विजयी हुए छात्र—छात्रओं को प्रबंध निदेशक द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस विशेष अवसर पर पत्रकारिता विभाग के छात्र—छात्राओं द्वारा एक वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी। कार्यक्रम में बोलते हुए ग्रुप रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी ने कहा कि यह 28 फरवरी का ऐतिहासिक दिन है जो हमें विज्ञान के अविष्कारों की याद दिलाता है साथ ही विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित करता है।