टेलीविज़न जगत के संस्कारी कहे जाने वाले अभिनेता ने किया निर्माता पर मुकदमा

Fashion/ Entertainment

Arya Tv : Lucknow (Stuti Tiwari)

#MeToo: टेलीविज़न जगत के संस्कारी कहे जाने वाले अभिनेता ने किया निर्माता पर मुकदमा

फिल्म इंडस्ट्री के सबसे ‘संस्कारी’ एक्टर कहे जाने वाले आलोक नाथ ने अपने ऊपर रेप और यौन शोषण का आरोप लगाने वालीं विंता नंदा पर मानहानि का मुकदमा किया है। निर्माात-लेखक विंता नंदा ने एक्टर पर आरोप लगाया था कि 20 साल पहले आलोक नाथ ने उनका रेप और यौन शोषण किया था।

Image result for alok nathहिन्दी फिल्मों और टीवी सीरियल के प्रसिद्ध चेहरा रहे  आलोक नाथ ने उनके खिलाफ बलात्कार और  यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली टीवी निर्माता के खिलाफ मानहानि का केस किया है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने महिला से लिखी माफीनामे और एक रुपये के हर्जाने की मांग की है.

Image result for mee too

 इसके बाद एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने भी आलोक नाथ पर शराब पीकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया था। ‘हम साथ-साथ है’ की एक क्रू मेंबर और एक्ट्रेस संध्या मृदुल ने आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। संध्या मृदुल ने खुलासा किया था कि आलोक नाथ ने शराब के नशे में उनसे बद्तमीजी की थी।

लेखक-निर्माता विंता नंदा ने सोमवार को सोशल मीडिया पर चल रहे #MeToo कैंपेन के तहत अपनी कहानी फेसबुक पर शेयर की थी। अपने फेसबुक पोस्ट में यौन शोषण का खुलासा करते हुए विंता नंदा ने बताया था कि इंडस्ट्री में ‘संस्कारी’ नाम से मशहूर आलोक नाथ ने उनका रेप और यौन शोषण किया था। उनके आरोपों के बाद और महिलाओं को भी आलोक नाथ के खिलाफ बोलने की हिम्मत मिली और दो अन्य महिलाओं ने अभिनेता पर संगीन आरोप लगाए।

Image result for mee too campaign

#MeToo कैंपेन के जरिये महिलाओं ने अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा किया है। बॉलीवुड में सुभाष घई, आलोक नाथ, नाना पाटेकर, रोनित रॉय और पीयूष मिश्रा का नाम यौन शोषण के मामलों में सामने आया है। वहीं राजनीति में भी आरोपियों को बेनकाब करने की मुहीम तेज हो गई है। विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर पर सात महिला पत्रकारों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है