लेगेसी वेस्ट मैनेजमेंट हेतु प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने की कार्यवाही शुरू

Lucknow
  •  महापौर की उपस्थिति में कार्यदाई संस्था द्वारा एग्रीमेंट पर हुए हस्ताक्षर

लेगेसी वेस्ट मैनेजमेंट के उद्देश्य से प्रोसेसोंग प्लांट लगाए जाने की कवायद अब शुरू कर दी गयी है।तैयार की गई कार्ययोजना के तहत आज 18.5 लाख मीट्रिक टन की क्षमता वाले लेगेसी वेस्ट की प्रोसेसिंग करने वाले प्लांट की कार्यवाही हेतु आज दिनांक 08.02.2024 को कार्यदायी संस्था भूमिग्रीन एनर्जी पुणे के द्वारा 5 करोड़ 31 लाख की बैंक गारंटी नगर निगम को सौंपते हुए महापौर महोदया के समक्ष कार्य करने हेतु एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया गया।

भूमिग्रीन एनर्जी की तरफ से उनके डायरेक्टर  विजय तिलेकर आप्टे ने एवं नगर निगम की ओर से अपर नगर आयुक्त डॉ० अरविंद कुमार राव जी द्वारा हस्ताक्षर किए गए ल।

उक्त के क्रम में वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण करने हेतु शासन द्वारा 96.5 करोड़ रुपया नगर निगम को निर्गत किया गया है।इसके अतिरिक्त आने वाले खर्चों को नगर निगम अपने संसाधनों से व्यय करेगा।इस कार्य को पूर्ण करने की समयावधि 15+3 माह दी गई है(बरसात के समय को जोड़ते हुए)।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल , चार्टेड एकाउंटेंट  आशुतोष मित्तल , अपर नगर आयुक्त डॉ० अरविंद कुमार राव , पार्षद  मुकेश सिंह मोंटी , भूमिग्रिन के डायरेक्टर  विजय तिलेकर  उपस्थित रहे ।