तहखाने से आ रही थी छन-छन की आवाज… मानो जैसे टकरा रही हो बोतल, पहुंची पुलिस तो फिर…

# ## National

(www.Arya Tv .Com) वैसे तो बिहार में पिछले कई साल से शराबबंदी है. लेकिन आए दिन छापेमारी कर पुलिस शराब बरामद कर रही है. इसी कड़ी में बिहार के पूर्वी चंपारण में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है. जिले के भोपतपुर ओपी क्षेत्र के एक फर्जी डॉक्टर को पुलिस ने शराब की तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी डॉक्टर के घर से पुलिस ने बड़ी खेप में शराब बरामद की है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद सदर डीएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की.

इस दौरान शराब को जब्त करने के साथ ही फर्जी चिकित्सक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी फर्जी चिकित्सक की पहचान बझिया बाजार के रहने वाले अंजनी कुमार गिरी के रूप में हुई है. मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी शिखर चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के बझिया बाजा निवासी एक फर्जी चिकित्सक द्वारा गैरकानूनी तरीके शराब रखने और उसका व्यापार करने की जानकारी मिली थी. इसके बाद उनके नेतृत्व में भोपतपुर ओपी पुलिस की टीम बनाई गई.

इसके बाद टीम ने छापेमारी करते हुए बड़ी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की. साथ ही मौके से पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी बिना किसी मेडिकल डिग्री के ही गांव के लोगों का इलाज करता था और इसके चलते गांव में उसे सभी लोग डॉक्टर साहब कहते थे. पुलिस ने आरोपी फर्जी चिकित्सक के घर से 101 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. जिसकी कीमत लाखों रुपये है. बता दें कि साल 2016 में नीतीश सरकार ने अप्रैल के महीने में शरारबबंदी लागू किया था.