- प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात ने श्वान बंधयाकरण केंद्र तथा राधा गौशाला का किया गया निरीक्षण
प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात तथा विशेष सचिव नगर विकास महेंद्र बहादुर सिंह द्वारा लखनऊ नगर निगम अंतर्गत जरहारा, इंदिरानगर स्थित श्वान बंध्याकरण केंद्र का निरीक्षण किया गया जिसका संचालन ह्यूमन सोसाइटी इंटरनेशनल इंडिया संस्था द्वारा किया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान प्रस्तावित एनिमल बर्थ कण्ट्रोल ट्रेनिंग सेंटर की प्रगति के विषय में स्थालीय निरिक्षण कर जानकारी ली गयी और मुख्य अभियंता महेश वर्मा को विश्व स्तरीय ट्रेनिंग सेंटर बनाने हेतु निर्देश दिए गए । साथ ही साथ वर्तमान एबीसी सेंटर के सौंदर्यीकरण कर उच्चकृत करने हेतु निर्देशित किया गया, महोदय द्वारा सम्पूर्ण एबीसी कार्यक्रम की जानकारी ली गयी और निर्देशित किया गया की सार्वजनिक स्थलों, पार्को, स्कूल, कॉलेज के आस पास सघन कार्यक्रम चलाया जाय तथा स्कूल के बच्चों और वेटरीनरी कॉलेज के बच्चों की एक्सपोज़र विजिट कराई जाय जिससे उन्हें भी प्रक्रिया और ए बी सी कार्यक्रम की जानकारी हो सके।
प्रमुख सचिव द्वारा राधा उपवन गौशाला का निरीक्षण किया, गौशाला में गायों की सेहत देखकर महोदय द्वारा अति प्रसन्ता व्यक्त की गयी, उनके द्वारा गायों कों गुड़ भी खिलाया गया और फोटोग्राफ भी खींचे गए तथा राधा उपवन गौशाला और गोवंश फोटो नगर विकास के पोर्टल पर अपलोड किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा पशुओं पर आरोपित जुर्माना की जानकारी ली गयी और निर्देश दिए गए की पशुपालको से ऑनलाइन जुर्माना लेने की व्यवस्था विकसित की जाए और पशुओं कों दूध देने के उपरांत खुला छोड़ने पर अधिकतम जुर्माना लिया जाय।
निरीक्षण के समय ए बी सी मॉनिटरिंग कमिटी की राज्य सदस्य गौरी मुलेखी, अपर निदेशक मो. असलम अंसारी,नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविन्द राव, मुख्य अभियंता महेश वर्मा,मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह पशु कल्याण अधिकारी डॉ. अभिनव वर्मा सहित कई अधिकारी कर्मचारी उपस्थिति रहे।