आर्यकुल पत्रकारिता विभाग ने विश्व टेलीविजन के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित ​किये

Lucknow

बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के जनसंचार और पत्रकारिता विभाग द्वारा 21 नवम्बर को मनाये जाने वाले विश्व टेलीविजन दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में टेलीविज़न पर आने वाले कार्यक्रमों की झलक के रूप में समाचार प्रस्तुत किया साथ ही छात्रों द्वारा खुद से तैयार किए विज्ञापन दिखाए गए तथा प्रसिद्ध टी.वी. सीरियल पर एक हास्य नाट्य प्रस्तुतिकरण वीडियो के माध्यम से किया गया। जो की छात्रों द्वारा ही तैयार की गई थी।

कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं और शिक्षको को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि भले ही आज के आधुनिक समय में प्रत्येक व्यक्ति के पास मनोरंजन और सूचनाएं प्राप्त करने के कई साधन है लेकिन आज भी टेलीविजन देखने का एक अलग ही अनुभव होता है एक विशेष उत्साह होता है।

विभाग के छात्र छात्राओं ने टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों जैसे इंटरव्यू, चर्चा व विभिन्न विज्ञापनों आदि के स्व निर्मित वीडियो छात्रों द्वारा प्रदर्शित किए गए। जिसमें छात्रों ने टेलीविजन के इतिहास को वीडियो के माध्यम से दिखाया। पत्रकारिता विभाग के छात्र छात्राओं में कोमल, समीक्षा, प्रियांशी, अनुराग, आयुषी, कामता, विनय, जानसी, श्रद्धा, सिद्धि, अंशिका दीक्षित, अंशिका शुक्ला, अंशिका मिश्रा, रुद्र द्वारा वीडियो के लिए अभिनय, लेखन और निर्माण और निर्देशन किया गया। इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजनों से छात्रों में टेलीविजन के महत्व और आवश्यकता की काफी जानकारी मिलती है।

कार्यक्रम में जनसंचार और पत्रकारिता विभाग की उपनिदेशका डॉ. अंकिता अग्रवाल, विभागाध्यक्ष डॉ. अजय शुक्ला, डॉ. रेखा सिंह, माधुरी शुक्ला, विनीता दीक्षित, प्रणव पाण्डेय, डॉ. गौरव मिश्र, देवेन्द्र सिंह अभिषेक राय व अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।
मंच संचालन बीएजेएमसी तृतीय वर्ष की छात्रा कोमल बीएजेएम सी द्वितीय वर्ष के अनुराग द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में डॉ. रेखा सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की।