ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने किया बड़ा खुलासा, चार देशों के नता करने जा रहे मुलाकात, चीन के खिलाफ बनेगी रणनीति

International

(www.arya-tv.com) क्वाड नेशन्स के विदेश मंत्रियों की तीसरी बैठक को अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है. इसी बीच समूह के सदस्य ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने खुलासा किया है कि चारों देशों के नेता जल्द मुलाकात करने जा रहे हैं. हालांकि, अभी तक इस बैठक की तारीख का पता नहीं लग पाया है. अगर ऐसा होता है, तो यह क्वाड देशों की पहला शिखर सम्मेलन होगा.

क्वाड देशों के इस समूह में

भारत (India),

अमेरिका (US),

ऑस्ट्रेलिया (Australia)  और जापान (Japan) शामिल हैं.

खास बात है कि इस समूह को लेकर भारत हमेशा संकोच करता रहा है. बैठक की खबर सामने आते ही एक बात साफ हो गई है कि मुलाकात को लेकर तैयारियां जारी हैं. मॉरिसन ने जानकारी दी है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से कुछ हफ्तों पहले मुलाकात के बाद इसी मुद्दे पर चर्चा की गई थी. उ

न्होंने कहा ‘राष्ट्रपति और विदेश मंत्री ने यह साफ कर दिया है कि इंडो-पेसिफिक में शांति के लिए बहुपक्षीय संगठनों पर दोबारा काम करना होगा.’

ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा कि वे क्वाड नेताओं की मुलाकात का इंतजार कर रहे हैं.क्वाड की बात सबसे पहले साल 2007 में सामने आई थी, लेकिन इसके क्रियान्वयन में एक दशक का समय गुजर गया.

नवंबर 2017 में मनीला में ईस्ट एशिया समिट और ASEAN समिट के दौरान चारों देशों ने एक बार फिर क्वाड्रिलेटरल के बारे में विचार किया. हालांकि, इस दौरान भी भारत समूह को लेकर संशय व्यक्त करता रहा. इसके बाद भारत 2019 में न्यूयॉर्क में मंत्री स्तर की बैठक के लिए तैयार हुआ.