(www.arya-tv.com) बॉलीवुड की एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘क्वीन’ (Queen) के बारे में भला कौन नहीं जानता। यह एक ऐसी फिल्म थी जो बॉलीवुड और कंगना के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी. इस फिल्म के लिए कंगना ने साल 2014 में बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड (Best Actress National Award) भी अपने नाम किया था। फिल्म की रिलीज को अब 7 साल हो गए हैं और इस बीच कंगना ने एक खुलासा किया है।
कंगना ने कई ट्वीट्स में अपनी जर्नी के बारे में बताया, पहले ट्वीट में कंगना ने कहा लगभग एक दशक के स्ट्रगल के बाद मुझसे कहा गया कि मैं एक बहुत अच्छी कलाकार हूं। मैंने क्वीन यह सोचकर साइन कि फिल्म कभी रिलीज नहीं होगी, इसे पैसों के लिए साइन किया, उन पैसों के साथ मैं न्यूयॉर्क के फिल्म स्कूल में गई।
कंगना ने आगे लिखा, ‘न्यूयॉर्क में मैंने स्क्रीनराइटिंग की पढ़ाई की, 24 साल की उम्र में मैंने कैलिफॉर्निया में एक छोटी फिल्म का डायरेक्शन किया जिसने मुझे हॉलीवुड में ब्रेक दिया। मेरा काम देखने के बाद एक बड़ी एजेंसी ने मुझे डायरेक्टर के रूप में हायर किया। मैंने अपनी ऐक्टिंग की इच्छाओं को दफन कर दिया, मुझमें भारत लौटने का साहस नहीं था।