(www.arya-tv.com)बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेस में आयोजित तीन दिवसीय सोमेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान भव्य शोभा यात्रा के साथ संपन्न हुआ। प्राण प्रतिष्ठा में यजमान के रूप में कालेज के प्रबंध निदेशक डॉ.सशक्त सिंह ने सभी कर्मकांडो को सम्पन्न किया। पिछले तीन दिवसों से चल रहे इस धार्मिक अनुष्ठान में प्राण प्रतिष्ठित मूर्तियों को वैदिक मंत्रोपचार, षोडशोपचार, यज्ञ हवन द्वारा यथा स्थान विराजमान किया गया, उसके लिए पहले मूर्ति स्नान, श्रृंगार, शोभा यात्रा, मंदिर दर्शन, शय्याधिवास, प्राण प्रतिष्ठा, शिव पार्वती विवाह आदि का भव्य आयोजन सम्पन्न किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मूर्तियों को विभिन्न पवित्र नदियों के जल से, औषधियों, फलों के रसों, शर्करा, दूध, दही आदि से दिव्य स्नान करवाया गया ।
शोभा यात्रा लखनऊ के विभिन्न स्थानों से होते हुए विभिन्न मंदिरों तक निकाली गयी जिसमें न केवल शोभा यात्रा में शामिल भक्त गण ,बल्कि वहां के स्थानीय लोग भी इस शोभा यात्रा में पुरे उत्साह और उमंग से शामिल हुए,सभी भक्तगण बम भोले के रंग में सराबोर दिख रहे थे, पूरा वातावरण हर हर महादेव, बम बम बोले, जय श्री राम के उद्घोष से भक्तिमय हो गया,मानो स्वयं देवता स्वर्ग से पृथ्वी पर इस अविस्मरणीय पल के साक्षी बन रहे हो। इस आध्यत्मिक और भक्तिमय परिवेश में एक विशेष सी ऊर्जा ने सभी को ऊर्जावान किया हुआ था, कहीं से भी किसी में उत्साह की कमी तनिक भर भी दिख नहीं रही थी। संध्या के समय आयोजित भजन संध्या में प्रभु के भजनों का भजन कर सभी देवी देवताओं का स्वागत व अभिनन्दन किया गया। इस तीन दिवसीय अनुष्ठान का समापन प्रसाद वितरण व विशाल भंडारे के साथ हुआ।