दोनों टीमों के पावर हिटर्स और तेज गेंदबाज दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट

Game

(www.arya-tv.com)इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 7वें मैच में गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स से होगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की बैटिंग फ्रेंडली पिच पर होने वाले इस मुकाबले में पावर हिटर्स का बोलबाला होने की उम्मीद है। इनके अलावा स्पीड में वैरिएशन करने में काबिल फास्ट बॉलर्स भी सफलता की चाबी हो सकते हैं। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि मुंबई के प्लेइंग कंडीशंस में कौन-कौन से खिलाड़ी फैंटेसी गेम में ज्यादा पॉइंट दिला सकते हैं।

पंत, सैमसन और बटलर के रूप में तीन विकेटकीपर
ज्यादातर फैंटेसी गेम एप तीन विकेटकीपर चुनने का विकल्प देते हैं। इस मैच में आप तीनों विकल्प चुन सकते हैं। राजस्थान से संजू सैमसन और जोस बलटर विकेटकीपर के रूप में लिस्टेड हैं। साथ ही ये दोनों ही टॉप-3 में बल्लेबाजी करते हैं। दिल्ली के कप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत भी पहले मैच में नंबर तीन पर आए थे। ये तीनों पावर हिटर होने के साथ-साथ बड़ी पारी भी खेलने में सक्षम हैं।

शिखर-शॉ की जोड़ी को नजरअंदाज करना होगी भूल
दिल्ली के दोनों ओपनर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ बेहतरीन फॉर्म में हैं। इन दोनों बल्लेबाजों को नजरअंदाज करना ठीक नहीं होगा। इनके अलावा राजस्थान की ओर से लियाम लिविंगस्टोन को मौका मिल सकता है। छक्के जमाने में माहिर लिविंगस्टोन का चुनाव अच्छा विकल्प हो सकता है। अगर आप टॉप-3 में खेलना वाला बल्लेबाज चाहते हैं तो लिविंगस्टोन की जगह मनन वोहरा को चुन सकते हैं।

दो विदेशी ऑलराउंडर बना सकते हैं काम
भले ही राजस्थान के पहले मैच में कप्तान संजू सैमसन ने क्रिस मौरिस को अहम मौके पर स्ट्राइक देने से इनकार कर दिया था, लेकिन आप अपनी टीम में मौरिस को शामिल कर सकते हैं। मौरिस राजस्थान की टीम में टॉप विकेट टेकर हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में उनका स्ट्राइक रेट 150 के करीब का है। उनके अलावा दूसरे ऑलराउंडर के तौर पर मार्कस स्टोइनिस को चुन सकते हैं।

सकारिया फिर कर सकते हैं कमाल
राजस्थान के चेतन सकारिया ने पंजाब के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी। जिस पिच पर अनुभवी गेंदबाज 9-10 की इकोनॉमी से रन दे रहे थे, वहां सकारिया ने 7 रन की इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी की थी। उनके साथ दिल्ली के आवेश खान के रूप में दूसरा तेज गेंदबाज रख सकते हैं। रविचंद्रन अश्विन भले ही पहले मैच में महंगे रहे थे, लेकिन आप उनसे उम्मीद कर सकते हैं, लगातार दो मैच उनके लिए खराब नहीं होंगे।