कृष्णा देवी में योग पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

Lucknow

कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज आलमबाग लखनऊ में 21 जून 2025 को महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सारिका दुबे के कुशल निर्देशन में ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ विषय पर योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग दिवस के संदेश को सुना गया। इसके पश्चात् प्रचार्या ने योग दिवस के अवसर पर बताया कि योग का तात्पर्य है जुड़ना। और योग चित्त वृत्तियों का निरोध है। तथा योग वर्तमान समय की भौतिकतावादी जीवन शैली के बरक्स हमारे आंतरिक परिष्कार का कार्य करता है।

प्राचार्या ने किसी एक दिन को योग दिवस के रूप में न मना कर अपने प्रतिदिन की दिनचर्या में कुछ समय योग के लिए देने के लिए सभी को प्रेरित किया और बताया हर दिन योग को दिया गया यह कुछ समय आपकी कार्यदक्षता को बढ़ाने वाला साबित होगा। महाविद्यालय में 7 बजे से 8 तक मानक योग प्रोटोकॉल के तहत प्राणायाम और योगाभ्यास किया गया,जिसमें सभी लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। महाविद्यालय में योगाभ्यास का सत्र उत्तर प्रदेश नॉन ओलंपिक एसोसिएशन यूपीनोवा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया।

यूपीनोवा से श्रीमती साधना पांडे ने योग ट्रेनर के रूप में महाविद्यालय परिवार को योग अभ्यास कराया। उसके बाद समस्त महाविद्यालय परिवार ने गवर्नर महोदया के योग दिवस के संदेश को सुना तथा अपने जीवन में उसे उतारने के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की। उसके पश्चात महाविद्यालय में 11 राउंड सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया गया जो सभी के लिए एक अद्भुत और अद्वितीय अनुभव था। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ‘योगा फॉर वन अर्थ वन हेल्थ’ विषय पर कराए गए पोस्टर प्रतियोगिता का निर्णयन किया गया।

निर्णयन प्राचार्या महोदया द्वारा किया गया। प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार पानी वाली छात्राओं को मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया और अन्य सभी छात्राओं को प्रतिभाग करने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। प्राचार्या और यूपीनोवा से साधना पाण्डेय ने छात्राओं को मैडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया। तत्पश्चात सभी छात्राओं को जलपान वितरण के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ। योग दिवस के इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की शिक्षिकाएं, शिक्षणेत्तर कर्मचारी और छात्राएं उपस्थिय रहीं। कार्यक्रम का आयोजन एन एस एस यूनिट 1 और 2 की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अमिता यादव और डॉ पूजा दुबे के द्वारा किया गया।