श्री श्री हनुमते मंदिर में खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया

Lucknow

सेक्टर एच स्थित श्री श्री हनुमते मंदिर में खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन मंदिर के पुजारी इंदु प्रकाश शुक्ला तथा उनके परिवार के द्वारा कराया गया मंदिर प्रांगण के अंदर भक्तों ने भजनों का आनंद लिया और बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया उमाकिंकर बाजपेई और उनके साथियों के द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों प्रस्तुति की गई उमा किंकर वाजपेई के द्वारागाए गए भजनो ने भक्तों का मन मोह लिया इस भजन संध्या में पंडित इंदु प्रकाश के मित्र और आर्य टीवी के वरिष्ठ पत्रकार बृजेश कुमार मिश्रा ने भी सहभागिता की। इस अवसर पर आकांक्षा शुक्ला प्रांजल शुक्ला,पूजा अवस्थी,रेखा, निधि मिश्रा, नीलाक्षी मिश्रा,विनीता मिश्रा, मीरा सिंह,शिव गोविंद बाजपेई, राजकुमार, आरसी सिंह,आर के सिंह, और क्षेत्र के भक्त गण उपस्थित रहे आरती के बाद प्रसाद वितरण कर संध्या भजन का कार्यक्रम समापन किया गया।