राजेश्वर सिंह ने कांग्रेस के आतंक समर्थक रुख की कड़ी निंदा की

Lucknow
  • “जब दुनिया आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, कांग्रेस मौत के सौदागरों के साथ खड़ी है!”
  • “परमाणु संपन्न ईरान कोई मित्र नहीं, बल्कि मानवता का दुश्मन है!”

लखनऊ। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह का वक्तव्य: “यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है कि कांग्रेस पार्टी ईरान जैसे आतंकी समर्थक और परमाणु हथियार चाहने वाले राष्ट्र का बचाव कर रही है, जबकि इज़राइल जैसे लोकतांत्रिक राष्ट्र को निशाना बना रही है — जो अपने नागरिकों और राष्ट्र की रक्षा के लिए संघर्ष कर रहा है।”

  • कांग्रेस ईरान को ‘पुराना मित्र’ कह रही है — लेकिन देश को याद रखना चाहिए:
  •  यही ईरान है जिसने कश्मीर पर भारत को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया।
  • दिल्ली दंगों और नागरिकता कानून के समय भारत पर “मुसलमानों का नरसंहार रोकने” की भाषा बोली।
  •  भारत के आंतरिक मामलों में दखल देकर पाकिस्तान और कट्टरपंथियों जैसी भाषा बोली।”

“जब अमेरिका, यूरोप और इज़राइल जैसे देश तेहरान द्वारा प्रायोजित आतंक नेटवर्क के खिलाफ कदम उठा रहे हैं — कांग्रेस उनका समर्थन कर रही है। यह राष्ट्रहित नहीं, मतलबी तुष्टीकरण की राजनीति है।”

“भारत आतंकवाद के खिलाफ दुनिया के साथ खड़ा है — कांग्रेस की यह राष्ट्रविरोधी लाइन अस्वीकार्य है!”

“परमाणु हथियार संपन्न ईरान सिर्फ इज़राइल का नहीं, बल्कि पूरी दुनिया का संकट है!”
“इज़राइल की आत्मरक्षा की नीति — मानवता को परमाणु ब्लैकमेल से बचाने का प्रयास है!”

राजेश्वर सिंह ने की राष्ट्रव्यापी सहमति की अपील: “मैं सभी राष्ट्रवादी दलों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से अपील करता हूँ कि कांग्रेस के इस खतरनाक रुख को पूरी तरह खारिज करें।
यह मुद्दा वामपंथ या दक्षिणपंथ का नहीं, सही बनाम ग़लत, आतंक बनाम मानवता का है।
आतंकी विचारधारा और उन्हें पालने वाले देशों को किसी भी रूप में समर्थन नहीं मिलना चाहिए!”