गाने पर सियासत: शिवपाल ने बीजेपी के गाने पर किया पलटवार, बोले- गुंडों की भाषा

National

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ने अपने चुनावी अभियान की शुरुआत एक गाने से की है। इस गाने में बीजेपी ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। वहीं बीजेपी के इस गाने को पर सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने पलटवार किया है।

सपा नेता शिवपाल यादव ने बीजेपी के इस गाने का जवाब सपा के गाने से देते हुए ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी आज सड़क छाप गुंडों की भाषा की प्रतीक व किसी का भी चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है।

बीजेपी के गाने को लेकर शिवपाल यादव ने ट्वीट कर लिखा- भाजपा आज सड़क छाप गुंडों की भाषा की प्रतीक व किसी का भी चरित्र हनन करने वाली पाठशाला बन गई है।

सपा की जड़ों में लोकतंत्र, समता और एकता के मूल्य बहुत गहरे हैं। तमाम जुल्मों और षड्यंत्रों के बावजूद हम उठ खड़े होंगे। अखिलेश आइए, जनता पुकारती है…खुशहाली और विकास का सूरज उगाइए…।