उदयपुर में तालिबानी हत्या के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट: पुलिस कर रही पैदल गश्त, LIU बरत रही सतर्कता

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) राजस्थान के उदयपुर में तालिबानी तरीके से दर्जी की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में पुलिस और प्रशासनिक महकमा हाई अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में बुधवार की सुबह से ही वाराणसी में भी पुलिस सड़कों और गलियों में पैदल गश्त करते नजर आई। मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरतती जा रही है।

लाउड हेलर से लोगों को शांतिपूर्वक रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस महकमे के अफसरों ने लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) को माहौल पर अतिरिक्त सतर्कता के साथ नजर रखने के लिए कहा है।

डिजिटल वॉलंटियर्स की ली जा रही मदद

सोशल मीडिया पर कोई अफवाह न फैलाने पाए या भ्रामक संदेश न प्रसारित होने पाए, इसके लिए वाराणसी कमिश्नरेट और ग्रामीण पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। सोशल मीडिया की निगरानी के लिए पुलिस कमिश्नर और एसपी ग्रामीण कार्यालय के साथ ही प्रत्येक थाना स्तर से भी निगरानी की जा रही है। प्रत्येक थाना स्तर पर बनाए गए डिजिटल वॉलंटियर्स की टीम को कहा गया है कि वह अपने क्षेत्र के वाट्सऐप ग्रुप पर नजर रखें। कहीं कुछ भी आपत्तिजनक दिखे तो तत्काल अपने थाने के थानाध्यक्ष को सूचित करें।

विशेष सतर्कता बरती जा रही है

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि हम शहर के संभ्रांत और प्रबुद्ध लोगों के नियमित संपर्क में हैं। हमारे डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी, थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज लगातार पैदल गश्त कर लोगों से सहयोग करने की अपील कर रहे हैं। माहौल को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जो कोई भी शांति और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करेगा पुलिस उसके साथ सख्ती से पेश आएगी। आमजन से हमारी अपील है कि वह किसी अफवाह पर ध्यान न दें। अपना कामकाज शांतिपूर्ण तरीके से करें और पुलिस का सहयोग करें।