उदयपुर मर्डर पर सियासत तेज:राहुल-ममता ने की निंदा, ओवैसी बोले- नूपुर को गिरफ्तार करें

# ## National

(www.arya-tv.com) नूपुर के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले उदयपुर के कन्हैयालाल के मर्डर पर देश में गुस्सा देखने को मिल रहा है। तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राहुल गांधी और ओवैसी ने घटना की निंदा की है।

वहीं, मर्डर पर सियासत भी गर्म हो चुकी है। AIMIM चीफ ओवैसी ने बुधवार को कहा कि नूपुर शर्मा का भाजपा से निलंबन ही काफी नहीं, उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि धर्म के नाम पर बर्बरता बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

असदुद्दीन ओवैसी ने हत्या की निंदा करते हुए राजस्थान सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। ओवैसी बोले- उदयपुर में हुई क्रूर हत्या निंदनीय है। ऐसी हत्या को कोई सही नहीं ठहरा सकता।

हमारी पार्टी का मुसलसल स्टैंड यही है के किसी को भी कानून को अपने हाथों में लेने का हक नहीं है। हमारी सरकार से मांग है कि वो मुजरिमों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लें। पुलिस अधिक सतर्क होती तो ऐसी घटना होती ही नहीं। कट्टरता फैल रही है। नूपुर शर्मा को गिरफ्तार किया जाना चाहिए, पार्टी से सिर्फ निलंबन ही काफी नहीं है।

पवन खेड़ा ने कहा- कन्हैया कुमार, अखलाक और पहलू खान नफरत के शिकार हुए
कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने ट्वीट किया- कन्हैया कुमार, अखलाक और पहलू खान यह सब नफरत के शिकार हुए। कौन है जो देश में कट्टरता का माहौल बना रहा है? कौन है जो समाज में विवाद पैदा कर रहा है? कौन है जो नफरत फैला कर राजनैतिक लाभ प्राप्त कर रहा है?” उन्होंने कहा, “सब जानते हैं, वो कौन है। सब देख रहे हैं, वो मौन है।

जमीयत उलमा-ए-हिंद ने उदयपुर की हत्या की घटना की निंदा करते हुए कहा कि यह इस्लाम और देश के कानून के खिलाफ है। जमीयत ने कहा कि इस हमले को किसी भी तरीके से सही नहीं ठहराया जा सकता। किसी को भी कानून हाथ में लेने का हक नहीं है। जमीयत की ओर से देश के सभी नागरिकों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।

विवेक अग्निहोत्री ने नाराजगी जताई
द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस घटना पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा- एक सच्चा हिंदू बनना और हिंदू-स्थान में जीवित रहना असंभव होता जा रहा है। इसके लिए या तो अर्बन नक्सल बनें या गुमनाम हो जाएं या मारे जाएं।

ममता ने कहा- हिंसा और उग्रवाद स्वीकार नहीं
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने इस घटना की निंदा है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- किसी भी हालतक में हिंसा और उग्रवाद को स्वीकार नहीं किया जा सकता। कानून इस मामले में अपनी कार्रवाई करेगा, मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं।