केमिकल व्यापारी की हत्या का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में घायल, 25 हजार का था इनामी

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में बदमाश और पुलिस के बीच देर रात मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश डकैती और हत्या के मामले में वांछित चल रहा था. जिसकी पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. पुलिस टीम लगातार फरार बदमाश की तलाश में जुटी हुई थी. तो वही देर रात्रि फरार बदमाश और पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

आगरा के थाना हरिपर्वत क्षेत्र में एक केमिकल व्यापारी के यहां डकैती और हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. दिनदहाड़े केमिकल व्यापारी के यहां बदमाशों ने डकैती और हत्या की घटना को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे. डकैती और हत्या को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि केमिकल व्यापारी के यहां ही काम करने वाला लोकेश कुशवाहा था. जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती और हत्या की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया था.

25,000 का इनामी था आरोपी
दिनदहाड़े हुई हत्या की घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया था और आनन फानन में कई पुलिस टीम का गठन कर फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहे थे. इससे पूर्व में पुलिस ने कई बदमाशों को पकड़कर जेल भेज दिया है. पर मुख्य आरोपी के तौर पर केमिकल व्यापारी के यहां काम करने वाला लोकेश कुशवाहा था. जिसके ऊपर पुलिस ने ₹25000 का इनाम भी घोषित किया था. अब पुलिस ने मुख्य आरोपी लोकेश कुशवाहा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है.

मुठभेड़ के बाद आरोपी हुआ गिरफ्तार
आगरा के थाना हरिपर्वत क्षेत्र में केमिकल व्यापारी के यहां दिनदहाड़े डकैती और हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि केमिकल व्यापारी के यहां काम करने वाला लोकेश था जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर डकैती और हत्या की घटना को अंजाम दिया था , तभी से पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी . देर रात्रि पुलिस को सूचना मिली की 25000 का इनामी बदमाश लोकेश थाना हरिपर्वत क्षेत्र से होकर निकल रहा है जिसकी पुलिस ने घेराबंदी की और इस दौरान बदमाश लोकेश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें बदमाश लोकेश घायल हुआ है.

घायल आरोपी अस्पताल में भर्ती
पुलिस को सूचना मिली कि डकैती और हत्या में वांछित लोकेश थाना हरिपर्वत क्षेत्र से होकर निकल रहा है जिस पर पुलिस टीम ने वांछित आरोपी की घेराबंदी शुरू कर दी. खुद को घिरता देख बदमाश लोकेश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में लोकेश कुशवाहा के पैर में गोली लगी और घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश लोकेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

आरोपी के पास से अवैध तमंचा कारतूस बरामद
इस पूरे मामले पर डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि थाना हरिपर्वत क्षेत्र में केमिकल व्यापारी के यहां डकैती और हत्या की घटना को अंजाम किया गया था . मुख्य आरोपी जो केमिकल व्यापारिक यहां काम करता था उससे पुलिस की मुठभेड़ हुई है. बदमाश के पैर में गोली लगी है. जिससे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके कब्जे से एक अवैध तमंचा कारतूस बरामद हुए हैं.