आगरा में पुलिस की लापरवाही:मंदिर में चोरी के छः दिन बाद भी नहीं पहुंची पुलिस: महंत ने दी आत्महत्या की धमकी

## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। यहां सिकंदरा के गैलाना में प्राचीन वनखंडी मंदिर में चोरी के बाद तहरीर देने पर भी छः दिन तक कोई पुलिसकर्मी जांच के लिए नहीं पहुंचा है। लोगों द्वारा शक किए जाने से परेशान महंत ने धरने पर बैठने और आत्महत्या करने की धमकी दी है। पुलिस के न आने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है।

जानकारी के अनुसार मामला थाना सिकंदरा के गैलाना का है। यहां प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर में बीते शनिवार अज्ञात चोरों द्वारा मंदिर का दानपात्र और सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर चोरी कर ली गई थी। दानपात्र काफी समय से खोल कर खाली नहीं किया गया था। लोगों के अनुसार दानपात्र में काफी पैसा था।

चोरी की जानकारी होते ही मंदिर के महंत विजेंद्र बाबा ने तत्काल 112 हेल्पलाइन पर कॉल की थी और 15 से 20 भक्तों के साथ जाकर थाना सिकंदरा को तहरीर दी थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया था।

बाबा विजेंद्र का आरोप है की घटना के बाद से अभी तक थाना पुलिस का कोई व्यक्ति मौके पर जांच करने नहीं आया है और न ही मुकदमा दर्ज होने की कोई जानकारी उन्हे मिली है।

महंत का कहना है की पुलिस कार्रवाई न होने से लोग उनके ऊपर शक कर रहे हैं। पूरा जीवन महादेव को समर्पित कर चुका हूं और अब अगर ऐसा आरोप लगेगा तो मैं क्या करूंगा। सुनवाई न हुई तो मंदिर में धरने पर बैठ जाऊंगा और फांसी लगाकर जान दे दूंगा। महंत और भक्तों ने मंदिर परिसर में प्रदर्शन और नारेबाजी की है

मामले में थाना प्रभारी सिकंदरा आनंद कुमार से बात के प्रयास किए गए पर उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।