यूपी के शहरों के लिए सस्ती उड़ान: 8 शहरों के लिए19 सीटर जहाज को चलाने की अनुमति

# ## UP

(www.arya-tv.com) यूपी के लोग अब प्रदेश के अंदर एक शहर से दूसरे महज कुछ मिनट में पहुंच पाएंगे। इसके लिए उनको ज्यादा पैसे भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे। प्रदेश के आठ प्रमुख शहरों के बीच सस्ती उड़ान की सुविधा जल्द शुरू होगी। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम अन्तर्गत इसको शुरू किया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसके लिए गुरुग्राम की विमानन कंपनी को लाइसेंस भी जारी कर दिया। इसके आद उड़ान का शेड्यूल और रेट जारी होगा। हालांकि एक बार में 19 से ज्यादा लोग सफर नहीं कर पाएंगे। कंपनी केवल 19 सीटर विमान उड़ाएगी।

रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) के महाप्रबंधक अतुल्य अग्रवाल का कहना कि किराया आम आदमी के ध्यान में रखते हुए तय किया जाएगा। ऐसे में बहुत ज्यादा खर्च नहीं आना चाहिए। लखनऊ, प्रयागराज, आजमगढ़, चित्रकूट, वाराणसी, म्यूरपुर कोरबा, मुरादाबाद, श्रावस्ती के बीच उड़ान सुविधा शुरू हों

15 उड़ान से मिलेगी सुविधा

8 शहरों के बीच कुल 15 उड़ान चलेगी। इससे घंटो का सफर मिनटों में तय हो जाएगा। दरअसल केंद्र सरकार की आरसीएस योजना के अन्तर्गत छोटे शहरों को विमान सेवाओं से जोड़ने का लक्ष्य है। हालांकि इससे पहले भी इसको शुरू करने की कोशिश की गई थी लेकिन कंपनियों ने काम लेने के बाद भी सुविधा शुरू नहीं की। यहां तक की लखनऊ में दो विमान आ भी गए लेकिन तीन साल तक सुविधा शुरू नहीं हुई। अब एक बार फिर पहल तेज हुई है।

इन शहरों के बीच शुरू होगी सुविधा

  • चित्रकूट से लखनऊ, लखनऊ से चित्रकूट
  • लखनऊ से आजमगढ़, आजमगढ़ से लखनऊ
  • श्रावस्ती से वाराणसी, वाराणसी से श्रावस्ती
  • चित्रकूट से कानपुर, कानपुर से चित्रकूट
  • कानपुर से श्रावस्ती, श्रावस्ती से कानपुर
  • कानपुर से मुरादाबाद, मुरादाबाद से कानपुर
  • हिंडन से बठिंडा पंजाब, वापस हिंडन
  • लखनऊ से श्रावस्ती, श्रावस्ती से लखनऊ
  • चित्रकूट से वाराणसी, वाराणसी से चित्रकूट
  • लखनऊ से म्यूरपुर कोरबा, म्यूरपुर कोरबा से लखनऊ
  • प्रयागराज से श्रावस्ती, श्रावस्ती से लखनऊ
  • चित्रकूट से प्रयागराज, प्रयागराज चित्रकूट
  • अलीगढ़ से कानपुर, कानपुर से अलीगढ़
  • लखनऊ से मुरादाबाद, मुरादाबाद से लखनऊ
  • कानपुर से श्रावस्ती, श्रावस्ती से कानपुर
  • कानपुर से मुरादाबाद, मुरादाबाद से कानपुर
  • हिंडन से बठिंडा पंजाब, वापस हिंडन