बदायूं में पुलिस ने पकड़ा फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने का कारोबार

Bareilly Zone

बरेली (www.arya-tv.com) यूपी के बदायूं में पुलिस ने फर्जी वाेटर आइडी बनाने वाले दाे आराेपिताें काे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उन्हें सहसवान काेतवाली क्षेत्र से पकड़ा है। विधानसभा चुनाव के दौरान यह फर्जीवाड़ा सहसवान में विल्सनगंज रोड पर राजीव फोटो स्टेट की दुकान पर चल रहा था।

एसओजी और स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को ही यहां छापा मारकर लैपटॉप, प्रिंटर समेत और कागजात को कब्जे में ले लिया था। पुलिस ने सहसवान के ही जहांगीराबाद निवासी राजीव पुत्र प्रेमचंद्र और चोई का नगला निवासी प्रेमपाल को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया है कि फर्जी आधार कार्ड और वोटर आइडी बनाकर लोगों को बेचे हैं। पुलिस इन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है।