नए साल में हुड़दंगी रहे पुलिस से सतर्क

Meerut Zone UP

मेरठ। (www.arya-tv.com)  साल के अंतिम दिन जश्न में डूबकर सड़कों पर हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई के लिए पुलिस ने प्लानिंग कर ली है। प्रत्येक सड़क पर शराब पीने वालों को चेक करने के लिए पुलिस का दस्ता मौजूद रहेगा, जिनकी गिरफ्तारी करने के बाद पुलिस लाइन में बनाई अस्थाई जेल में रखा जाएगा। साथ ही पूरे शहर में जोन और सेक्टर व्यवस्था पुरानी ही लागू कर दी गई है। हाईवे, दिल्ली रोड और हापुड़ रोड पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी।

अनुमति लेकर करें प्रोग्राम

सुरक्षा के मद्देनजर रविवार को एसएसपी अजय साहनी ने अधीनस्थों के साथ बैठक कर एक्शन प्लान जारी किया है। बैठक में 31 दिसंबर की रात और नए वर्ष पर होटलों या अन्य स्थानों पर होने वाले प्रोग्राम अनुमति लेकर ही करना होगा। बिना अनुमति के प्रोग्राम करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही प्रोग्राम में विवाद होने पर आयोजकों की जिम्मेदारी रहेगी। उसके अलावा अनुमति वाले कार्यक्रम में पुलिस की व्यवस्था भी की जाएगा। साथ ही शहर की सड़कों पर पुलिस के दस्ते उतारे जाएंगे, जो शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई करेंगे।

हुड़दंगी जायेंगें पुलिस लाइन

शराब पीकर वाहन चलाने वाले या हुड़दंग मचाने वालों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन में रखा जाएगा, यहां पर सौ लोगों के लिए अस्थाई जेल बनाई गई है। सभी पर दफा 34 की कार्रवाई की जाएगी। मोबाइल गश्त और फैंटम तथा यूपी-112 भी अपने स्थानों से कुछ एरिया में भ्रमण पर रहेगी। शहर के 52 संवेदनशील प्वाइंट पर एक-एक दारोगा, जबकि दो-दो सशस्त्र सिपाही तैनात रहेंगे। इसके अलावा एसपी सिटी, सीओ व थाना प्रभारी अपनी गाड़ियों से लगातार गश्त करते रहेंगे। दिल्ली रोड, हापुड़ रोड, बेगमपुल, बच्चा पार्क, और हापुड़ अड्डा पर पुलिस बैरियर भी लगाकर एल्कोमीटर से चेकिंग करेगी।

मॉल और बाजार में होगी महिला पुलिस की तैनाती

नए वर्ष पर सुरक्षा को लेकर होटल, रेस्टोरेंट, मॉल एवं रेलवे स्टेशन तथा रोड़वेज बस स्टैंड पर चेकिंग कराई जाएगी। साथ ही मॉल और शहर में प्रमुख बाजार बेगमपुल और सेंट्रल मार्केट में महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगा दिया है। एसपी सिटी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि सभी शहर में धारा 144 लागू है, नए साल की आड़ में शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।