जहरीले सांप कोबरा-करेत ने काटा, फिर भी बचा ली 65 लोगों की जान, कैसे हुआ ये चमत्कार, पढ़ें ये खबर

# ## Meerut Zone

अगर सांप ने काट लिया है तो घबराएं नहीं. झाड़ फूंक में तो बिलकुल वक्त बर्बाद न करें. बिना देर किए अस्पताल पहुंचे. इसका भी इलाज हो जाएगा. मेरठ का मेडिकल कॉलेज अस्पताल इस साल अब तक ऐसे 65 लोगों की जान बचा चुका है. सांप काटे तो झाड़-फूंक बिलकुल न करें, फौरन अस्पताल जाएं, डॉक्टर बचा चुके हैं 65 लोगों की जान

मेरठ मेडिकल कॉलेज की मेडिसिन डिपार्टमेंट की एचओडी डॉ आभा गुप्ता ने कहा अगर किसी को भी सांप काट लेता है तो बिना देर किए उसे तुरंत मेरठ मेडिकल कॉलेज ले आएं. झाड़ फूंक के चक्कर में बिलकुल नहीं पड़ें. अगर आपका घर से मेरठ मेडिकल कॉलेज ज्यादा दूर या दूसरे शहर में है तो प्राथमिक उपचार के तौर पर तुरंत ही किसी भी नजदीकी सीएचसी, पीएचसी, जिला अस्पताल में मरीज को ले जाएं. इन सभी सेंटर्स पर एंटी वेनम वैक्सीन रहते हैं. सांप काटे मरीजों का कम समय में ही प्राथमिक उपचार बेहद जरूरी है.

इन बातों का रखें विशेष ध्यान
मेडिसिन डिपार्टमेंट की ही डॉक्टर श्वेता शर्मा ने बताया जिस व्यक्ति को सांप काट लेता है. अगर उस उस स्थान को बांधने की स्थिति हो तो किसी भी कपड़े से उसे 5 सेंटीमीटर तक बंद लगा दें. लेकिन बंद लगाते समय एक उंगली बराबर जगह जरूर छोड़ें. ताकि दिल की तरफ से जो रक्तवाह आ रहा है उसमें रुकावट ना हो. कुछ बांधते समय यह भी ध्यान रखें कि वो इस तरह बांधा जाए कि जहर दिल और दिमाग की तरफ ना बढ़े.
-अगर सांप ने शरीर की ऐसी जगह काटा है जहां पट्टी या कुछ और नहीं बांधा जा सकता तो उस व्यक्ति को बिल्कुल भी हिलने डुलने न दें. पीड़ित व्यक्ति को सोने न दें, उसे जगाए रखें.

मेडिकल कॉलेज में हैं सारी सुविधाएं
मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ. वीडी पांडे ने बताया मेरठ मेडिसिन विभाग में सांप से काटने के इलाज के लिए हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. ताकि सर्पदंश वाले व्यक्ति की जान बचाई जा सके.

अब तक 65
डॉ पांडे ने बताया मेडिकल कॉलेज अस्पताल इस साल अब तक ऐसे 65 लोगों की जान बचा चुका है जिन्हें जहरीले सांपों ने काटा था. ये वो लोग थे जिन्हें वाइपर, कोबरा, क्रेट सहित अन्य प्रकार की प्रजाति के सांप ने काटा था. इनमें काफी ऐसे लोग थे जिन्हें वेंटिलेटर पर भी रखना पड़ा लेकिन जान सबकी बचा ली.