MBA पास दिहाड़ी मजदूर, स्विट्जरलैंड से लौटा, बन गया फकीर, एक गलती ने बदल दी जिंदगी, सोच से परे है कहानी

# ## National

(www.arya-tv.com)विदेश जाना कई लोगों का सपना होता है. यंगस्टर्स पढ़ाई पूरी करने के बाद अक्सर यही सोचते हैं कि उनकी नौकरी विदेश में लग जाए. इसके लिए लोग सालों मेहनत करते हैं. और जब नौकरी लग जाती है तो वहीं अपना घर बसा लेते हैं. उनका परिवार भी सीना ठोक कर कहता है कि हमारे बच्चे फॉरिन में जॉब करते हैं. फिर कुछ लोग जब भारत लौटते हैं तो यहीं कुछ बिजनेस या नौकरी कर बस जाते हैं. लेकिन आज हम एक ऐसे शख्स की कहानी बता रहे हैं जो विदेश से तो लौटे, फिर फकीर बन गया.

इस शख्स ने कई साल विदेश में गुजारी. बड़ी-बड़ी कंपनियों में लाखों के पैकेज वाली नौकरी भी की. लेकिन एक गलती से उसकी पूरी कहानी ही पलट गई. वो सड़क पर आ गया. परिवार और दोस्तों ने उसका साथ छोड़ दिया. अब यह शख्स रैन बसेरे में अपनी जिंदगी काट रहा है. आपको जानकर हैरान होगी कि इनके पास MBA की डिग्री है और ये स्विट्जरलैंड से लौटे हैं.

क्या है MBA पास मजदूर की कहानी

एक न्यूज चैनल की रिपोर्ट की मानें तो स्विट्जरलैंड से लौटा शख्स किसी आलिशान फ्लैट या अपने घर पर नहीं बल्कि एक रैन बसेरे में मिला. रैन बसेरे में मौजूद लोगों से जब बातचीत की गई तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. पता चला कि यह शक्स एमबीए पास है और विदेश से लौटकर आया है. हालात अब ऐसे हो गए हैं कि वह रैन बसेरे में अपनी जिंदगी गुजार रहा है. बातचीत में उस शख्स ने बताया कि दिसंबर से वह रैन बसेरे में रह रहा है. उसने एमबीए किया है. इतना ही नहीं कई मल्टी नेशनल कंपनी में नौकरी भी की है. अब दिहाड़ी मजदूर का काम करता है. वह हर दिन 400 रुपये से ज्यादा कमा लेता है.

अपनी जिंगदी की दर्दभरी कहानी सुनाते हुए इस शख्स ने बताया,’मुझे गलत चीजों की लत लग गई थी. शराब की आदत ने मुझे सड़क पर ला दिया. मेरी इन्हीं आदतों की वजह से मेरी फैमिली मुझसे दूर हो गई. मैं दोस्तों से उधार लेने लगा. पैसे वापस नहीं किए तो उन्होंने भी मेरा साथ छोड़ दिया.’ इस शख्स का दावा है कि उसने विदेशों में ट्रेनिंग भी की है घर भी है. लेकिन अब उसका उसे परिवार से कोई संपर्क नहीं है.