कैसी हो पीएम की स्वतंत्रता दिवस की स्पीच? मोदी ने जनता से मांगे सुझाव

National

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जनता से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए जाने वाले भाषण को लेकर सुझाव मांगे हैं। प्रधानमंत्री ने पिछले साल भी लोगों से दिल्ली के लाल किले से दिए जाने वाले भाषण पर सुझाव मांगा था।

पीएम मोदी ने इसे लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि 15 अगस्त को मेरे भाषण को लेकर आपके क्या विचार हैं? इन विचारों को आप मेरे साथ शेयर कर सकते हैं। इसके लिए नरेंद्र मोदी एप पर फोरम तैयार किया गया है। इसके अलावा आप इन विचारों को MyGov.in पर भी साझा कर सकते हैं।

उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा कि मैं आने वाले दिनों में आपके उपयोगी इनपुट प्राप्त करने के लिए तत्पर हूं। इसके तुरंत बाद लोगों ने पीएम से अपने विचार साझा करने भी शुरू कर दिए। कुछ लोगों ने लिखा कि वे पीएम से भाषण में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर महिलाओं के खिलाफ हो रहे शोषण पर सुनना चाहते हैं। वहीं, कई अन्य लोगों ने पीएम मोदी से फेक न्यूज, आरक्षण आदि के मुद्दे पर उनकी स्पीच सुनने की बात लिखी।

मायजीओवी पर सत्यनारायण सुब्रामणयम ने लिखा कि कृपया जीएसटी पर आम लोगों को आ रही दिक्कतों के बारे में बोलें। बता दें कि पीएम मोदी ने पिछले साल लोगों से ट्विटर पर वीडियो जारी करके उनके विचार साझा करने को कहा था।