कोरोना वायरस को मात देने आ गई Pfizer की एंटीवीयरल गोली, अमेरिका ने दी मंजूरी

# ## International

(www.arya-tv.com) आप लोगों को पता ही होगा कि कोरोना वायरस ने कितना कोहराम मचाया था लेकिन उसके बाद कोरोना का और नया वायरस आ गया है। ओमिक्रॉन वायरस कोरोना वायरस से भी ज्यादा खतरनाक सबित होता जा रहा है। इसी कारण अमेरिका में ओमिक्रोन का प्रसार तेज गति से हो रहा है और अब 73 प्रतिशत संक्रमितों में यह नया वैरिएंट पाया जा रहा है।

इससे निपटने के लिए जो बाइडन ने एक्शन प्लान भी जारी किया है। उन्होंने ओमिक्रोन से निपटने के लिए 50 करोड़ रैपिड जांच किट खरीदने और अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने और टीकाकरण की रफ्तार को दोगुना करने का निर्णय किया गया है। उधर, यूएस एफडीए ने 12 साल की उम्र के लोगों के लिए फाइजर की कोरोना एंटीवायरल गोली को मंजूरी दे दी है।

यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) ने बुधवार को कोरोना वायरस के इलाज के लिए फाइजर की पैक्सलोविड गोली को 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए इलाज के लिए मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि ये गोली कोरोना के नए ओमिक्रोन वैरिएंट से भी बचाव में प्रभावी है। सेंटर फार ड्रग इवैल्यूएशन एंड रिसर्च के निदेशक पैट्रीजिया कैवाजोनी ने कहा कि ये गोली इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा कदम साबित होगी।

फिलीपींस ने 5-11 साल के बच्चों में फाइजर वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी दी

फिलीपींस की खाद्य और दवा एजेंसी ने 5 से 11 साल के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन के उपयोग के लिए आपातकालीन मंजूरी दे दी है। खाद्य और दवा एजेंसी के प्रमुख रोलैंडो एनरिक डोमिंगो ने सार्वजनिक ब्रीफिंग में कहा कि इसका उपयोग पहले से ही संयुक्त राज्य अमेरिका और कनाडा जैसे देशों में बच्चों के लिए किया जा रहा है।