इलेक्टिव ओटी में सीनियर डाक्टरों के सानिध्य में सीखने से हो रहे वंचित

# ## Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में जूनियर डाक्टरों की हड़ताल से दोतरफा नुकसान हो रहा है। जूनियर डाक्टर ओपीडी और इलेक्टिव आपरेशन थिएटर में ड्यूटी नहीं कर रहे हैं जिससे रोगियों का इलाज बाधित हो रहा है।वहीं इन डाक्टरों की प्रायोगिक पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

इलेक्टिव ओटी में सीनियर डाक्टरों के सानिध्य में कुछ सीखने से वंचित हो रहे हैं। एसआरएन परिसर में सभी धरने पर बैठे और संगठन के माध्यम से शासन तक अपनी बात पहुंचाई। जूनियर डाक्टरों की पढ़ाई का पाठ्यक्रम तीन साल में पूरा होता है। पाठ्यक्रम ओपीडी में ड्यूटी और इलेक्टिव ओटी में सीनियर डाक्टरों के साथ रहकर उन्हीं के सानिध्य में प्रायोगिक तौर पर पूरी करते हैं। इसमें डेढ़ साल बीत चुके हैं।

परिस्थिति और मजबूरी के चलते ड्यूटी से बहिष्कार कर रहे

बीते करीब तीन सप्ताह से जूनियर डाक्टर नीट पीजी की काउंसिलिंग की मांग को लेकर आंदोलित हैं, इस दौरान न तो ओपीडी में जा रहे हैं और न ही इलेक्टिव ओटी में। जूनियर रेजिडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. अनवर अहमद सिद्दीकी ने बताया कि हड़ताल से उन सभी की पढ़ाई पर विपरीत असर पड़ रहा है, यह कोई नहीं चाहता लेकिन परिस्थिति और मजबूरी के चलते ड्यूटी से बहिष्कार कर रहे हैं।

धरना प्रदर्शन में शामिल डा. रोहिणी यादव ने बताया कि पढ़ाई का नुकसान बहुत हो रहा है लेकिन यह जरूरी है कि नीट पीजी की काउंसिलिंग के बाद नए छात्र आएंगे तो हम लोगों पर ड्यूटी का पड़ने वाला अतिरिक्त बोझ कम होगा।