दो सप्ताह में 8.40 रूपए बढ़ा पेट्रोल व डीजल का दाम

Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) पेट्रोलियम पदार्थो के दामों में दो सप्ताह से आग लगी है। अब तक 12 बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ चुके है। आज भी पेट्रोल और डीजल के दामों में 40 पैसे का इजाफा हुआ है।जिसके बाद पेट्रोल और डीजल में अब तक 8.40 रूपए बढ़ चुके है। गौरतलब है पिछले दाे दिनों में पेट्रोल और डीजल के दामों में कुल 1.60 रूपए का इजाफा हुआ था। जिसके बाद बरेली मेें पेट्रोल का दाम 103.35 रुपये प्रति लीटर व डीजल का दाम 94.11 रुपये प्रति लीटर हो गया था। आज पेट्रोल का रेट 103.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है।जबकि डीजल का दाम 94.55 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

पेट्रोल व डीजल के दामों में इजाफा होने का सिलसिला लगातार जारी है। बीच में एक या दो दिन छोड़ दिए जाए तो प्रतिदिन पेट्रोलियम पदार्थो के दामाें में वृद्धि हुई है। जिसका परिणाम ये है दो सप्ताह में पेट्रोल और डीजल के दामों में सीधे ताैर पर 8.40 रूपए की बढ़ौत्तरी हो चुकी है। इसके अलावा कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दामों में भी कंपनियां इजाफा कर चुकी है।

लगातार बढ़ रहे इन दामों से महंगाई में इजाफा हाेने के संकेत मिल रहे है। टोल टैक्स बढ़ने के साथ ही पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ते जा रहे है। जिसका असर जल्द ही आम आदमी पर किराए के रूप में पड़ेगा। इसके साथ ही माल भाड़ा भी बढ़ने की कगार पर है। ऐसे में लोगों को परेशानी होना स्वभाविक है।

रूस यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का परिणाम पेट्रोलियम पदार्थो और क्रूड ऑयल के दामों में बढ़ौत्तरी के रूप में साफ दिखाई दे रहा है।जो आम आदमी को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है।इसके अलावा अन्य चीजों के भी दामों पर असर पड़ रहा है।