मेरठ के इस शहर में इन दामों पर मिल रहा पेट्रोल और डीजल, जानिए क्या है पूरा मामला

Meerut Zone UP

मेरठ(www.arya-tv.com) मेरठ शहर में आज यानी 4 मार्च को पेट्रोल 89.05 रुपये और डीजल 81.53 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है। देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों लेकर विरोध जारी है। पश्चिमी यूपी के जिलों में भी लोग बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। मेरठ में आज 4 मार्च को पेट्रोल की कीमत 89.05 रुपये और डीजल 81.53 रुपये प्रति लीटर है।

मुजफ्फरनगर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन ने कचहरी में प्रदर्शन किया। प्रशासन को राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में कहा गया कि केंद्र सरकार पेट्रोल, डीजल के दामों पर मनमाना टैक्स वसूल रही है। इस कारण इनकी कीमत लगातार बढ़ाई जा रही है।

आम जनता बढ़ते मूल्यों से परेशान है। इन पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाया जाए। प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त की गई। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष इमरान कासमी, यूथ जिलाध्यक्ष आबिद, ओवेसी यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष मास्टर खालिद आदि मौजूद रहे।