पेस्पीको का GiveMealsGiveHope प्रोग्राम मथुरा पहुंचा

# ## Business
  • पेस्पीको का #GiveMealsGiveHope प्रोग्राम मथुरा पहुंचा
  • मथुरा में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए सुविधाओं से वंचित परिवारों व समुदायों को 6.5 लाख से ज्यादा भोजन पैकेट वितरित किए गए
  • भोजन वितरण अभियान की शुरुआत सर्वज्ञ राम मिश्रा, आईएएस, जिलाधीश, मथुरा ने की

नई दिल्ली, 12 मई, 2020। ग्लोबल फूड एंड बेवरेज कंपनी पेप्सीको इंडिया के समाजसेवी अंग, पेप्सीको फाउंडेशन ने अक्षय पत्र फाउंडेशन के साथ मिलकर आज मथुरा शहर में कोरोना वायरस की महामारी से प्रभावित हुए कमजोर समुदाय के लोगों को 6.5 लाख से ज्यादा खाने के पैकेट दिए। भोजन वितरण के इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वज्ञ राम मिश्रा आईएएस जिलाधीश मथुरा द्वारा स्थानीय पुलिस अधिकारियों के सहयोग से की गई। यह अभियान पेप्सीको के #GiveMealsGiveHope ग्लोबल प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसके तहत पेप्सीको कोविड-19 की महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए समुदायों को 1 करोड़ से ज्यादा भोजन पैकेट वितरित करेगा। ये भोजन पैकेट भारत में अक्षय पत्र फाउंडेशन, स्माईल फाउंडेशन एवं सीआईआई फाउंडेशन के सहयोग से वितरित किए जाएंगे।

सर्वज्ञ राम मिल जिलाधिकारी मथुरा जिला उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा कि हम संकट के इस वक्त पेप्सीको इंडिया द्वारा हमारे जिले में जरूरतमंद लोगों तक खाना पहुंचाने के इस प्रयास की सराहना करते हैं। कोरोना की महामारी ने गरीब समुदाय के लोगों को बहुत ज्यादा प्रभावित किया है, इसलिए इस तरह के प्रयासों की आज बहुत ज्यादा जरूरत है। इन प्रयासों से इन समुदायों के लोगों को काफी मदद मिलेगी। हम लोगों को सहयोग देने के लिए पेप्सीको इंडिया को धन्यवाद देते हैं और उम्मीद करते हैं कि इस मुश्किल समय में अन्य कंपनियां भी उनसे प्रेरणा लेकर लोगों की मदद के लिए आगे आएंगी।

  • पेप्सीको इंडिया के प्रेसिडेंट अहमद अल शेख ने कहा कि कोरोनावायरस की महामारी से प्रभावित हुए लोगों तक खाना पहुंचाया जाना सबसे जरूरी आवश्यकता है। पेप्सीको इंडिया जिलाधीश एवं उनके कार्यालय को धन्यवाद देता है, जिन्होंने हमें #GiveMealsGiveHope ग्लोबल प्रोग्राम में सहयोग दिया। इस अभियान ने हमें मथुरा में रहने वाले सुविधाहीन परिवारों व समुदायों तक पहुंचने में समर्थ बनाया। इस चुनौती के समय हम मिलकर खड़े हैं और देश को अपना सहयोग देना जारी रखेंगे।
  • अक्षय पत्र फाउंडेशन के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर संदीप तलवार ने कहा कि कोविड-19 की महामारी ने अप्रत्याशित स्थिति पैदा कर दी है। हम पेप्सीको इंडिया जैसे डोनर पार्टनर्स तथा जिला प्रशासन के साथ मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए परिवारों तक मदद पहुंच सके।

पेप्सीको फाउंडेशन: 1962 में स्थापित पेप्सीको फाउंडेशन, पेप्सीको का समाजसेवी अंग है, जो समुदायों को सहयोग करने के लिए सतत खाद्य व्यवस्था के आवश्यक तत्वों में निवेश करता है। पूरी दुनिया में नाॅन प्राॅफिट पार्टनर्स एवं विशेषज्ञों के साथ काम करते हुए हम भूख के उन्मूलन, जल व कचरे के प्रबंधन तथा महिलाओं को परिवार की पोषणदात्री के रूप में स्थापित करने में मदद करते हैं

अक्षयपत्र फाउंडेशन: अक्षयपत्र फाउंडेशन नाॅट-फाॅर-प्राॅफिट संस्थान है जिसका मुख्यालय बैंगलुरु भारत में है। यह संस्थान भारत में गरीब सुविधाहीन बच्चों को शिक्षा व पोषण उपलब्ध कराने के लिए काम करता है। केंद्र एवं विभिन्न राज्य सरकारों के साथ पार्टनरशिप यह संगठन विश्व का सबसे बड़ा एनजीओ डायरेक्टेड स्कूल मील प्रोग्राम चलाता है, जो भारत के 13 राज्यों में लगभग 18 हजार सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में 18 लाख बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराता है। आज तक 3 बिलियन बच्चों को भोजन कराने के बाद अक्षयपत्र ‘पोषण संपन्न और शिक्षित भारत’ का निर्माण कर रहा है।