ब्रिटिश जमाने में बना पुल टूटा, ट्रक नीचे गिरा:लोगों ने किसी तरह ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) सरधना में ब्रिटिश राज में बना पुल शनिवार सुबह अचानक टूट गया। हादसे में डस्ट से लदा ट्रक नीचे बह रहे कलान नाले में गिर गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने किसी तरह ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला। वहीं हादसे को लेकर लोगों में गुस्सा है। कई बार शिकायत के बाद भी पुल की मरम्मत नहीं कराई गई।

सलावा झाल पर शनिवार सुबह एक बड़ी दुर्घटना होने से बच गई। ब्रिटिश जमाने का बड़ा पुल अचानक टूट गया। हादसे के दौरान पुल से गुजर रहा ट्रक नीचे गिर गया। जिसकी सूचना पर आसपास क्षेत्र के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे राहुल सोम ने बताया कि यह पुल सलावा, ज्वालागढ़ , दौलतपुर, राधना, खेड़ा महाली, कुशावली, अखेपुर और मेरातपुर जाने का एकमात्र रास्ता था। पुल टूटने की वजह से इस क्षेत्र के करीब 10 गांवों का आवागमन ठप हो गया है। लोगों कहना है कि अब खेत से गांव में जाने के लिए करीब 15 से 20 किलोमीटर घूमकर जाना पड़ेगा।स्थानीय लोग पुल के जर्जर होने की शिकायत कई बार कर चुके थे। ब्रिटिश जमाने में यह पुल बिना सरिया के बनाया गया था। इसके आसपास के पुल दोबारा से बन चुके हैं, लेकिन इस पुल की मरम्मत नहीं कराई गई। ना ही इस पर कोई बोर्ड लगाया गया। विभाग की लापरवाही से हुई दुर्घटना के बाद लोगों में काफी गुस्सा है।