कोविड 19 के संकट मेें प्रवासी मजदूरों के लिए Payworld रिटेलर बनने का अनोखा अवसर

Business
  • कोविड 19 के संकट मेें प्रवासी मजदूरों के लिए Payworld रिटेलर बनने का अनोखा अवसर
  • वैश्विक महामारी के बीच कम्पनी दे रही है आवश्यक बैंकिंग सेवाएं
  • #PayworldHeroes की पहल कर कम्पनी ने छोटे शहरों के रिटेलरों को उनके क्षेत्र और शहर में आवश्यक सेवाएं देने लिए अधिकृत किया

(www.arya-tv.com)नई दिल्ली, 22 अप्रैल 2020: कोविड-19 महामारी से जूझते भारत में देश के अधिकांश लोग सख्त लॉकडाउन में अपने-अपने घरों के अंदर हैं। दिहाड़ी मजदूरों, निर्माण कार्य के श्रमिकों, ठेका मजदूरों, रेहड़ी लगाने वालों सहित समाज के सबसे नीचले तबके के लोग सबसे ज्यादा संकट में हैं। कल-कारखानों और निर्माण कार्यों के दिहाड़ी मजदूरों के पास काम नहीं होने से पैसे की भयानक तंगी हो गई है। कई अपने गांव लौट आए हैं और कमाई का जरिया ढूंढ़ने में परेशान हैं। कम्पनी इस मुसीबत में रोजगार से वंचित हो गए सभी प्रवासियों को Payworld रिटेलर बनने का अवसर दे रही है और इस तरह इस कठिन समय में देश की सेवा में जुटी है। इस रणनीतिक पहल से Payworld न केवल निम्नतम तबकों के नगारिकों के लिए रोजगार पैदा कर रही है बल्कि मौजूदा 2.5 लाख से अधिक रिटेलरों की संख्या भी बढ़एगी। Payworld ने नवीनतम तकनीक से रिटेलर ऑनबोर्डिंग की आसान प्रक्रिया बनाई है जिसमें कोई परेशानी नहीं है और अब वीडियो और ऑनलाइन वेबिनार और एआई आधारित चैट बॉट के जरिये विभिन्न सेवाएं उपयोग करने के लिए लोगों को प्रशिक्षित भी कर रही है।

Payworld के सीओओ  प्रवीण धाभाई ने बताया, ‘‘हम वैश्विक महामारी और इस वजह से लॉकडाउन से प्रवासी कामगारों के तनाव को समझते हैं। इनमें कई अपने गांव-शहर लौट गए हैं। हम मोबाइल फोन या डिजिटल मनी के उनके ज्ञान के जरिये शहर-गांव के अन्य लोगों की मदद करने का उन्हें अवसर दे रहे हैं। इसीलिए हम ने हमारे रिटेलर केन्द्रों में उन्हें ‘कोऑप्ट’ करने (अपनाने) की पहल की है ताकि वे लॉकडाउन के दौरान एईपी, मनी ट्रांसफर और अन्य सेवाओं जैसे रिचार्ज और बिल भुगतान में मदद करें और अपनी सेवाएं दें।” अपने कारोबार से प्रवासी कामगारों को जोड़ने के अलावा लॉकडाउन के दौरान Payworld आवश्यक बैंकिंग सेवाएं देकर राष्ट्र सेवा में संलग्न है। Payworld के रिटेलर बेहद जरूरतमंद लोगों को बिना शर्त सहयोग दे रही है। #PayworldHeroes की पहल कर कम्पनी ने ये सेवाएं देने के सर्टिफिकेट दिए हैं जो ऐसे कामगार स्थानीय अधिकारियों को दिखा सकते हैं। इलाके की स्थिति देखते हुए ये सेवाएं वे अपनी दुकान या घर से भी दे सकते हैं।

Payworld का परिचय
Payworld 2006 से सेवारत एक फिनटेक कम्पनी है जो भारत के लगभग दो लाख रिटेलरों के नेटवर्क से देश के अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को सहायता सहित वित्तीय सेवाएं दे रही है। कम्पनी देश में वित्तीय सेवाओं से वंचित वर्ग के लोगों को आर्थिक विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए उन्हें धनराशि भेजने, बीमा, ऋण और म्युचुअल फंड आदि सेवाएं देती है।