‘पापा बुरा तो नहीं लगा’ महिला की फटकार के बाद प्रियंका ने पूछा था राजीव गांधी से सवाल, जानें क्या है किस्सा

National

(www.arya-tv.com) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भिलाई में महिला समृद्धि सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने पिता राजीव गांधी का एक दिलचस्प किस्सा सुनाया। प्रियंका गांधी ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री तक को यह अहसास होता था कि जनता के प्रति उसकी जवाबदेही क्या है।

प्रियंका ने कहा कि मैं आपको एक किस्सा सुनाती हूं। जब मैं 12 साल की थी तब मेरे पिता जी राजीव गांधी इस देश के प्रधानमंभी थे। मैं भी उनके साथ एक बार अमेठी गई थी। पिता जी अमेठी से सांसद बनकर आते थे।

प्रियंका ने कहा, ‘‘मैं बचपन में अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के साथ उनके निर्वाचन क्षेत्र अमेठी की यात्रा पर थी। जीप मेरे पिता चला रहे थे। हम एक गांव में रुके और मेरे पिता गाड़ी से उतरकर सड़क पर कुछ लोगों से बात करने लगे।’’
प्रियंका गांधी

महिला ने लगाई फटकार

उन्होंने कहा, ‘‘इसी बीच एक महिला वहां आई और सड़क की शिकायत करते हुए मेरे पिता पर चिल्लाने लगी। मेरे पिता ने उसे उत्तर दिया। जब मैंने अपने पिता से पूछा कि क्या उन्हें (उस महिला के रवैये से) बुरा लगा, तो उन्होंने कहा, नहीं। उन्होंने कहा कि जवाब देना उनका कर्तव्य है और जवाब मांगना उस महिला का कर्तव्य है।”

यूपी का भी सुनाया किस्सा

उन्होंने कहा, ”अब 40 साल हो गए हैं। मैंने उत्तर प्रदेश की एक महिला से पूछा कि क्या उसके पास गैस सिलेंडर है, उसने कहा हां, लेकिन वह खाली था। उसने कहा कि कोई नौकरी नहीं है, और वह चूड़ियां बेचकर आजीविका कमाती है। उन्होंने पानी और बिजली की भी शिकायत की। जब मैंने पूछा कि क्या वह मौजूदा विधायक को वोट देंगी, तो उन्होंने हां कहा और जाति और धर्म के बारे में बात करने लगीं।”

धर्म के नाम पर मांगे जा रहे हैं वोट

कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि दुर्भाग्य से राजनीति बदल गई है। राजनीति में मूल्य बदल गये हैं। लोग तब भी जागरूक थे और अब भी जागरूक हैं। लेकिन उनकी भावनाओं का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धर्म और जाति के नाम पर लोगों का ध्यान भटकाया जा रहा है जिससे वे बुनियादी मुद्दों पर सवाल न पूछें। उन्होंने कहा कि यह एक राजनीतिक साजिश है।