चेंज मेकर्स के द्वारा पैनल चर्चा का आयोजन : सशक्तिकरण: समानता से सर्व-सहभागिता की ओर : कुंसकैप्सस्कोलन की एक नई पहल

Lucknow
(www.arya-tv.com)लखनऊ। कुंसकैप्सस्कोलन विद्यालय ने ‘सशक्तिकरण’ – ‘एक नई पहल’ पर अहम एवं सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए समानता से सर्व- सहभागिता की ओर विषय पर एक पैनल चर्चा की मेजबानी की। यह कार्यक्रम प्रातः काल १०:३० से दोपहर १:३० तक आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए जाने जाने वाले, विशिष्ट अतिथियों के एक पैनल ने सशक्तिकरण की वर्तमान स्थिति, उनके सामने आने वाली चुनौतियों और समाज में बदलाव लाने वालों की भूमिका पर अपने दृष्टिकोण एवं अनुभव को साझा किया । इस परिचर्चा में सशक्तिकरण के लिए आवश्यक चार प्रमुख स्तंभों परिवार शिक्षा , करियर तथा समाज का जोर दिया गया।
इस पैनल चर्चा को शुचि अरोरा तथा दिव्या शर्मा द्वारा संचालित किया गया, इसमें पैनलिस्ट के रूप में इतिहासकार, लेखक: रवि भट्ट, पूर्व सी.डी.आर.आई. वैज्ञानिक, थिएटर और फिल्म कलाकार: अनिल रस्तोगी, सी.ई.ओ ‘लखनऊ किसान बाजार’, संस्थापक निदेशक ‘अवध आम उत्पादक’ : ज्योत्सना कौर हबीबुल्लाह , पी.आर.ओ, लोकायुक्त: अवनीश शर्मा, ड्रोन मैन ऑफ़ इंडिया: मिलिंद राज जैसे अग्रणी शामिल हुए ।
इस महत्वपूर्ण पैनल चर्चा के मेजबान कुंसकैप्सस्कोलन विद्यालय ने सशक्तिकरण के लिए समानता के साथ – साथ, सर्व- सहभागिता को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर दृष्टिकोण विकसित साझा करते हुए एक दृढ संगठन के रूप में अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी । कुछ क्षेत्रों और उद्योगों में भेदभाव की समस्या अभी भी मौजूद है। समानता से सहभागिता की ओर जाने वाले इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य समाज में सर्व- सहभागिता को बढ़ावा देना है। इस आयोजन ने एक मंच की भूमिका निभाई जहाँ समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सभी की स्थिति को बेहतर बनाने के लिए, शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका, इस दिशा में किये जाने वाले बदलाव, चुनौतियों एवं समाधान की चर्चा की गई । कुंसकैप्सस्कोलन विद्यालय प्रमुख श्रीमती ‘मधुलिका अगरवाल’ ने इस आयोजन का समापन इस आशा के साथ किया गया कि आज की परिचर्चा से सर्व- सहभागिता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद मिलेगी साथ ही यह बदलाव लाने के लिए प्रेरक भी सिद्ध होगी ।