- पंडित बृजेश कुमार मिश्रा पत्रकार ने बड़ी दुर्घटना को टाला
सरोजिनी नगर विधानसभा के अंतर्गत सेक्टर एच स्थित पकरी गांव के पश्चिमी किनारे पर लगे हुए पोल में अचानक आग लग गई। इस समय पंडित बृजेश कुमार मिश्रा उधर से गुजरे उन्होंने तत्काल बिजली विभाग के लाइन मैन उमेश कुमार को फोन किया लाइन कटवाई व 112 नंबर मिलाकर के पुलिस को सूचना दी और फायर ब्रिगेड को क्षेत्र की जनता के द्वारा लाइन काटने के बाद पानी डालकर कुछ आग पर काबू पाया गया। उसके बाद तब तक फायर बिग्रेड भी पहुंच गई आग पर काबू पा लिया गया किसी भी प्रकार की जनधन हानि नहीं हुई। समय रहते शिवकुमार मिश्र की पान की गुमटी को बचा लिया गया 112 नंबर पुलिस,फायर ब्रिगेड ,और थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और सहयोग किया।