अमेरिकी अस्पतालों में एक लाख से ज्यादा मरीज, तुर्की में एक दिन में 190 की मौत

International

(www.arya-tv.com)दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6.41 करोड़ के पार हो गया। 4 करोड़ 44 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 14 लाख 85 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं। अमेरिकी अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या एक लाख से ज्यादा हो गई है। इस बीच, सरकार ने कहा है कि वैक्सीन को जैसे ही अप्रूवल मिलता है तो सबसे पहले ये हेल्थ वर्कर्स को दी जाएगी।

अमेरिकी अस्पतालों पर दबाव
अमेरिका से तीन अहम अपडेट मिल रहे हैं। पहला– टेक्सास और कैलिफोर्निया के बाद फ्लोरिडा तीसरा ऐसा राज्य हो गया है जहां संक्रमितों की संख्या 10 लाख से ज्यादा हो गई है। हालांकि, यहां के गर्वर्नर ने साफ कर दिया है कि सख्त प्रतिबंध नहीं लगाए जाएंगे।
दूसरा- देश में अस्पतालों पर दबाव काफी बढ़ गया है। जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, आंकड़े 96 हजार बता रहे हैं लेकिन देश के अस्पतालों में एक लाख से ज्यादा मरीज हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
तीसरा- वैक्सीन या दवाइयों को अप्रूवल देने वाली फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेटिव एजेंसी, यानी FDA, के कमिश्नर को मंगलवार रात व्हाइट हाउस तलब किया गया। अफसरों ने उनसे पूछा कि वैक्सीन के अप्रूवल में देर क्यों हो रही है? इस पर कमिश्नर स्टीफन हान का जवाब था- यहां बहुत मेहनत और तेजी से काम किया जा रहा है। कोई हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठा। हम जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं ले सकते।