पेट के बीच वाले हिस्से में दर्द होना गॉलब्लैडर में पथरी का लक्षण

Health /Sanitation

(www.arya-tv.com)एक्सपर्ट कहते हैं, गॉलब्लैडर में पथरी होने पर गॉलब्लैडर में कैंसर होने का खतरा बढ़ता है। इसलिए इस हिस्से में पथरी होने पर लापरवाही न बरतें। गुरुग्राम के सीके बिरला हॉस्पिटल के बैरियाट्रिक सर्जन डॉ. मयंक मदान कहते हैं, कई बार इसके लक्षण नजर नहीं आते हैं, इसलिए मरीज इलाज बीच में भी छोड़ देते हैं। ऐसे मामलों में लापरवाही न बरतें। जानिए, गॉलब्लैडर में पथरी के कौन से लक्षण दिखने पर अलर्ट हो जाएं और इससे कैसे बचें….

गाॅलब्लैडर में पथरी यानी गॉलस्टोन होने की वजह क्या है?
गॉलस्टोन होने की सटीक वजह अब तक पता नहीं चल पाई है। एक्सपर्ट्स ऐसा मानते हैं, जब गॉलब्लैडर में कोलेस्ट्रॉल या बाइलरुबीन अधिक इकट्ठा हो जाता है तो यहां पथरी की स्थिति बनती है।

कौन से फैक्टर गॉलस्टोन का खतरा बढ़ाते हैं
एक्सपर्ट कहते हैं, मोटापा, हार्मोनल असंतुलन, डायबिटीज और शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल अधिक होने पर गॉलब्लेडर में पथरी होने का खतरा बढ़ता है। इसके अलावा 40 साल की उम्र के बाद भी इसका जोखिम बढ़ता है। इसके ज्यादातर मामले महिलाओं में सामने आते हैं। तेजी से वजन घटना भी गॉलस्टोन होने का रिस्क बढ़ाता है।

ये लक्षण गॉलब्लैडर में पथरी होने का इशारा करते हैं
गॉलब्लैडर में छोटी पथरी होने पर कोई लक्षण नहीं दिखता। जैसे-जैसे इसका आकार बढ़ने लगता है लक्षण दिखने लगते हैं। इसके लक्षण ज्यादातर रात के खाने के साथ दिखते हैं। पेट फूलना, खाना न पचना, उल्टी होना, पेट के बीच के हिस्से में दर्द होना, यह दर्द पेट के दाईं ओर और कंधों की तरफ फैलता है। धीरे-धीरे दर्द बढ़ता जाता है।

एक्सपर्ट कहते हैं, स्थिति गंभीर होने पर पसीना आने, ठंड लगने, तेज बुखार, पीलिया और मल का रंग मिट्टी जैसा दिखता है।

ये 6 बातें पथरी होने से बचाएंगी

  • अधिक फैट और तला हुआ खाना खाने से बचें।
  • डाइट में फायबर वाली चीजें शामिल करें, जैसे-दलिया।
  • कैफीन और अधिक मीठी चीजों को खाने से बचें। जैसे- चाय-कॉफी और मिठाइयां।
  • एक साथ अधिक खाना खाने से बचें। इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर खाएं ताकि यह आसानी से पच सके।
  • मौसम कोई भी हो दिनभर में कम से कम 6-8 गिलास पानी जरूर पिएं।
  • अपने वजन को कंट्रोल करने के लिए रोजाना 45 मिनट का वर्कआउट जरूर करें।

क्या नींबू पानी पथरी का आकार छोटा करता है?
कई लोग कहते हैं कि नींबू पानी पथरी का आकार छोटा करता है, यह कितना सच है? डॉ मयंक मदान कहते हैं, इस बात का कोई प्रमाण नहीं है जिससे साबित होता हो कि नींबू पानी से गालस्टोन पर असर पड़ता है। इसके लक्षण दिखने पर डॉक्टर लैप्रोस्कोपिक सर्जरी से पथरी निकालने की सलाह देते हैं।