हरियाणा में कांग्रेस ने विधानसभा में पेश किया प्रस्ताव, भाजपा की आज अग्निपरीक्षा

## National

चंडीगढ़।(www.arya-tv.com) हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार को बुधवार यानि आज एक ‘अग्निपरीक्षा’ से गुजरना है।

किसान आंदोलन के बीच कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है जिसपर बुधवार को ही बहस होनी है और यदि जरूरत पड़ी तो उस पर मतदान भी होना है. इसे लेकर भाजपा, जजपा और कांग्रेस ने अपने-अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है।

सभी दलों ने विधायकों को कार्यवाही चलने से खत्म होने तक सदन में रहने को कहा है। बता दें कि अभी विधानसभा में 88 सदस्य हैं. अभय चौटाला के इस्तीफे से ऐलनाबाद सीट खाली हुई है. वहीं कालका के विधायक प्रदीप चौधरी को एक मामले में तीन साल की सजा होने पर अयोग्य घोषित किया गया है।

इससे कालका सीट भी खाली है. ऐसे में गठबंधन सरकार को बहुमत के लिए 45 का आंकड़ा ही चाहिए. इस समय भाजपा के पास 40, जजपा के 10, कांग्रेस के 30, निर्दलीय सात और एक हलोपा विधायक हैं. भाजपा, जजपा व निर्दलीय विधायकों में बलराज कुंडू को छोड़ दिया जाए तो भी सरकार के पास विधायकों का आंकड़ा 56 बनता है।

हलोपा विधायक गोपाल कांडा ने भी सरकार को समर्थन का पत्र भेजा है. ऐसे में गिनती 57 हो जाती है लेकिन कांडा मतदान के दौरान मौजूद नहीं रहेंगे।

ऐसे में 56 विधायकों में कितने अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मतदान करते हैं और कितने पक्ष में जाते हैं, ये देखना होगा. हालांकि, जजपा व निर्दलीय विधायकों ने साफ किया है कि वे कृषि कानूनों के तो खिलाफ हैं लेकिन अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान नहीं करेंगे. वहीं कांग्रेस को उम्मीद है कि किसानों के दबाव को देखते हुए कुछ निर्दलीय व सत्ता पक्ष के विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं।